जूनियर एनटीआर (JR Ntr), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) शुक्रवार 27 सितंबर को रिलीज हुई थी. यह साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में दर्शकों को अंडरवाटर सीन्स देखने को मिले हैं. हालांकि इसे दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. वहीं, तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है.

दरअसल, एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक देवरा ने दुनिया भर में 142 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की है और दो दिन में फिल्म ने दुनिया भर में 198 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म के तीसरे कलेक्शन की बात करें तो, रविवार के दिन मूवी की कमाई में गिरावट आई है. फिल्म ने इस दिन भारत में 35 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसकी कुल कमाई में 50 करोड़ रुपये जुड़ गए हैं. इस तरह से देवरा ने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में दुनिया भर में 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ें- Devara Box Office Collection Day 1: JR NTR की फिल्म ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई, एनिमल, पठान को ओपनिंग कलेक्शन में दी मात

देवरा नहीं तोड़ पाई बाहुबली और आरआरआर का रिकॉर्ड

फिल्म की कमाई पहले वीकेंड के मुताबिक अच्छी है. हालांकि इसके बाद भी देवरा एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर बाहुबली 2 और आरआरआर के शुरुआती सप्ताह के रिकॉर्ड को तोड़ने में असफल रही है. जहां प्रभास और राणा दग्गुबाती की सीक्वल फिल्म बाहुबली ने तीन दिनों में 450 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, जूनियर एनटीआर और रामचरण की पीरियड एक्शन ड्रामा ने अपने शुरुआती सप्ताह में दुनिया भर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं, अब देखना होगा कि देवरा इन दोनों फिल्मों के 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं.

यह भी पढ़ें- Devara से पहले देखें JR.NTR की ये 10 धमाकेदार फिल्में 

बता दें कि देवरा फिल्म में जूनियर एनटीआर दोहरी भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म में उन्होंने बाप और बेटे दोनों का रोल निभाया है. वहीं, जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म के जरिए तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया है. उन्होंने फिल्म में थंगम का रोल अदा किया है. वहीं, सैफ अली खान ने भी इस फिल्म से टॉलीवुड में डेब्यू किया है और भैरा का रोल निभाया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Devara Box Office Collection Day 3 Jr Ntr Saif Ali Khan Film Failed To Beat Blockbuster Movie baahubali 2
Short Title
Devara Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन गिरी देवरा की कमाई, नहीं तोड़ पाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devara film: JR Ntr
Caption

Devara film: JR Ntr 

Date updated
Date published
Home Title

Devara Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन गिरी देवरा की कमाई, नहीं तोड़ पाई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड

Word Count
440
Author Type
Author