डीएनए हिंदी: मलयालम टीवी एक्ट्रेस आर्य पार्वती (Arya Parvathi) इस वक्त सातवें आसमान पर हैं. एक्ट्रेस खुशी के मारे फूले नहीं समा रही हैं. वहीं, उनकी इस खुशी की वजह आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. दरअसल, अदाकारा 23 साल की उम्र में एक नन्ही परी की बहन बनी हैं. जी हां, आर्य पार्वती की मां ने 47 साल की उम्र में अपनी छोटी बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद एक ओर जहां फैंस हैरान हैं तो आर्य ने इसे अपने और अपने परिवार के लिए बड़ा चमत्कार बताया है.

मामले को लेकर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग हुई एक बातचीत के दौरान आर्य पार्वती ने अपनी खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी बहन के इस दुनिया में आने को लेकर एक दिल छू लेने वाले किस्सा का भी जिक्र किया. आर्य पार्वती ने बताया, 'मुझे जब पहली बार मां कि प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो मैं शॉक्ड रह गई थी. इसलिए नहीं क्योंकि मैं 23 की उम्र में बहन बनने वाली थी, बल्कि ये तो हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था.'

यह भी पढ़ें- Rajinikanth की बेटी के घर हुई चोरी, लॉकर से हीरे के गहने उड़ा ले गए चोर

अदाकारा ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके जन्म के बाद उनकी मां के गर्भाशय में समस्या थी. उस वक्त डॉक्टर ने बताया था कि समस्याओं के कारण वह दोबारा गर्भधारण नहीं कर पाएंगी.  ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में आर्य पार्वती ने बताया, 'अम्मा और अप्पा एक मंदिर गए थे. यहां अचानक अम्मा को चक्कर आया और वे बेहोश हो गईं. अस्पताल गए तो पता चला कि वे 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, किसी वजह के चलते उनका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा था.'

आर्य ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'अम्मा के पीरियड भी मिस थे वो थोड़ा तो पेट फूला हुआ महसूस कर रही थीं लेकिन फिर उन्हें लगा कि शायद ये बढ़ती उम्र के चलते है. क्योंकि एक ना एक समय पर ये होना ही होता है. वहीं, सालों पहले डॉक्टर उनके फिर कभी मां ना बनने की बात कह चुके थे तो हमारे दिमाग में भी ऐसा कुछ नहीं आया.'

यह भी पढ़ें- Oscars 2023 में RRR की टीम को फ्री में नहीं मिली थी एंट्री, SS Rajamouli ने एक सीट के लिए चुकाए इतने पैसे

कैसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन?
इस सवाल का जवाब देते हुए आर्य ने कहा, 'जब अम्मा और अप्पा को इस बात की जानकारी मिली तो वे मेरे रिएक्शन को लेकर परेशान थे. उन्होंने मुझे फोन पर इस बारे में बताया था. वो सोच रहे थे कि इस खबर से कहीं मैं नाराज ना हो जाऊं. फिर जब मैं घर पहुंची तो मैंने जाते ही अम्मा की गोद में सिर रख दिया. मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे. मैं तो बचपन से एक भाई या बहन का साथ चाहती थी, फिर अब जब ये मुझे मिला है तो मुझे शर्म क्यों आएगी?'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Arya Parvathi Mother Delivers Baby At The Age Of 47 Malayalam Actress says I am not Ashamed
Short Title
47 की उम्र में फेमस एक्ट्रेस की मां ने दिया बेटी को जन्म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मलयालम टीवी एक्ट्रेस आर्य पार्वती (Arya Parvathi) 23 की उम्र में बनीं बहन
Date updated
Date published
Home Title

47 की उम्र में फेमस एक्ट्रेस की मां ने दिया बेटी को जन्म, Photo शेयर कर बोलीं 'कोई शर्म नहीं'