इस साल साउथ फिल्मों की जबरदस्त बहार देखने को मिली. वहीं शिव कार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की फिल्म अमरन दिवाली के मौके पर यानी 31 अक्तूबर को रिलीज हुई थी जो इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी थी. फिल्म की टक्कर भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और सिंघम अगेन (Singham Again) से हुई बावजूद इसके मेकर्स जबरदस्त मुनाफा हुआ है. अब ये फिल्म ओटीटी (Amaran OTT Release Date) पर दस्तक देने वाली है. आप इसका मजा हिंदी भाषा में भी उठा सकते हैं.
दिवंगत मेजर मुकुंद और उनकी पत्नी इंधु रेबेका वर्गीस की कहानी पर बेस्ड फिल्म अमरन को बेशुमार प्यार मिला था. लोगों के इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो इसे घर बैठे देख सकते हैं. तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक अमरन को आप 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. खास बात ये है कि ये तमिल, मलयालम, तेलुगू के अलावा हिंदी में भी मिलेगी.
कमल हासन द्वारा निर्मित इस फिल्म ने शानदार शुरुआत की और चार दिनों में ही इसका कलेक्शन 150 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था. कमाई के मामले में फिल्म ने सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को भी पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: फैमिली के साथ OTT पर लें इन नई साउथ फिल्मों का मजा, मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन से हुई थी. बावजूद इसके फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज' पर आधारित है. साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन के अलावा इसमें राहुल बोस, भुवन अरोड़ा, श्रीकुमार और रोहमन शॉल नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के बीच छुपके से आई 200 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म, पहले दिन कर गई ऐसा कमाल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
200 करोड़ी फिल्म, सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर करेगी धमाल, हिंदी में देखने के लिए नोट कर लें डेट