अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इस रिलीज से एक दिन पहले फिल्म का हैदराबाद के संध्या सिनेमा में प्रीमियर रखा गया था. जहां पर एक्टर के पहुंचने के बाद भगदड़ मच गई थी और एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, इस भगदड़ मामले के एक महीने बाद अब अल्लू अर्जुन घायल बच्चे श्री तेज से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं, जो कि हैदराबाद के बेगमपेट के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती है. 

सोशल मीडिया पर अस्पताल के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें अल्लू अर्जुन नजर आ रहे हैं. एक क्लिप में अल्लू अर्जुन को रे स्वेटर और ब्लैक पैंट पहने हुए अस्पताल के परिसर में एंट्री लेते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान उनके साथ पूरी टीम भी थी. अल्लू अर्जुन के साथ अस्पताल दौरे के दौरान तेलंगाना स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन दिल राजू भी मौजूद थे. बता दें कि एक्टर के दौरे से पहले हॉस्पिटल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था. इससे पहले एक्टर 5 जनवरी को हॉस्पिटल जाने वाले थे, लेकिन उसे कैंसिल कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़ा बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड, बनी भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी

अल्लू अर्जुन को मिली थी सलाह

अल्लू अर्जुन के दौरे से पहले रामगोपालपेट पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने एक्टर को उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर एक नोटिस जारी किया था और उन्हें इस दौरे को सीक्रेट रखने की भी सलाह दी थी. ताकि हॉस्पिटल में और उसके आसपास व्यवस्था बनाए रखी जा सके. इस मामले में एसएचओ ने कहा था कि पुलिस उनके इस दौरे के लिए जरूरी व्यवस्था भी करेगी. 

अल्लू अर्जुन ने घायल बच्चे के परिवार को दिए थे पैसे

बता दें कि कानूनी कार्रवाई के कारण अल्लू अर्जुन घायल बच्चे से मिल नहीं पाए थे. वह घायल बच्चे श्रीतेज को लेकर काफी परेशान थे और उसके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे. एक्टर ने परिवार वालों को 25 लाख रुपये भी दिए थे. वहीं 24 दिसंबर को श्रीतेज की हालत में सुधार दिखाई दिया था. 20 दिनों के बाद पहली बार बच्चे ने कुछ रिएक्ट किया था. बच्चे के पिता भास्कर ने अर्जुन के समर्थन में कहा था, '' बच्चे ने 20 दिनों के बाद जवाब दिया है. वह आज बोल रहा है. अल्लू अर्जुन और तेलंगाना सरकार हमारा सपोर्ट कर रही है. 

जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था. इसी बीच अल्लू अर्जुन भी फिल्म देखने पहुंचे थे. जैसे ही फैंस को अल्लू अर्जुन को लेकर जानकारी हुई वो एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए, जिसके कारण वहां पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में अल्लू अर्जुन ने काफी विरोध का सामना भी किया. उन्हें 13 दिसंबर को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन तेलंगाना हाई कोर्ट से एक्टर को 14 दिनों की अंतरिम जमानत मिल गई थी और जेल में एक दिन रहने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था.  लेकिन अब उन्हें 3 जनवरी को शहर की एक अदालत ने नियमित जमानत दे दी थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Allu Arjun visits hospital to meet injured child After One Month Of Pushpa 2 Sandhya Cinema Stampede Case
Short Title
Pushpa 2 भगदड़ मामले के एक महीने बाद Allu Arjun ने की पीड़ित बच्चे से मुलाकात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Allu Arjun 
Caption

Allu Arjun 

Date updated
Date published
Home Title

Pushpa 2 भगदड़ मामले के एक महीने बाद Allu Arjun ने की पीड़ित बच्चे से मुलाकात
 

Word Count
613
Author Type
Author