साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों खबरों में बने हुए हैं. वह अपनी फिल्म पु्ष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) को लेकर छाए हुए हैं. दरअसल, फिल्म पूरी दुनिया में 5 दिसंबर को रिलीज हुई है, लेकिन 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था और इस दौरान भगदड़ के चलते एक महिला की मौत हो गई. इस दौरान उस महिला का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में बीते सप्ताह शुक्रवार को एक्टर को गिरफ्तार किया गया था और शनिवार को वो रिहा हो गए थे. इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले में माफी मांगी है.
दरअसल, अपनी रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन ने उस घटना के बाद खेद जताया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनका इस घटना में कोई रोल नहीं था. मिंट के साथ इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने कहा, '' हमें परिवार के लिए बेहद खेद है, यह पूरी तरह से एक्सीडेंटल है. मैं थिएटर के अंदर अपने परिवार के साथ फिल्म देख रहा था और यह घटना थिएटर के बाहर हुई. इसका मुझे सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं था. परिवार के प्रति मेरा प्यार और सम्मान. मै पिछले कुछ सालों से थिएटर का दौरा कर रहा हूं, मैं लगभग 30 बार ऐसा कर चुका हूं. तब कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ. यह पूरी तरह से एक्सीडेंटल था. जो दुर्घटना हुई मैं उसके लिए सॉरी.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के प्रीमियर में घायल हुए बच्चे की हालत नाजुक, हॉस्पिटल वालों ने किया खुलासा
अस्पताल ने बताई बच्चे की हालत
पुष्पा 2 एक्टर ने दुर्घटना में घायल हुए 8 साल के बच्चे को लेकर चिंता जाहिर की. जिसे संध्या सिनेमा में प्रीमियर के दौरान दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों ने बच्चे की हालत को लेकर पुष्टि की और बताया कि, '' लड़का मिनिमल आवश्यकताओं के साथ वेंटिलेटर सपोर्ट पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) में है. वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है और ट्यूब फीडिंग की जा रही है. हालांकि उसे रुक रुक कर बुखार आ रहा है. वह एक परिवर्तित सेंसोरियम में रहता है और डिस्टोनिक हरकतें करता है.
4 दिसंबर को भगदड़ में घायल हुआ बच्चा
बता दें कि 4 दिसंबर को भगदड़ में गंभीर रूप से घायल श्री तेजा का सिकंदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दुखद घटना में उस बच्चे की 35 साल की मां रेवती की मौत हो गई. श्री तेजा की दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun ने अपने अरेस्ट पर तोड़ी चुप्पी, संध्या सिनेमा में हुई मौत पर कही ये बात
अल्लू अर्जुन ने दान किए 25 लाख रुपये
अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने पीड़ित परिवार को लेकर दुख जताया. अर्जुन ने परिवार की मदद के लिए 25 लाख रुपये भी दान में दिए. बता दें कि तेलंगाना हाई कोर्ट ने हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत से अंतरिम जमानत दे दी.
पुष्पा 2 ने कर लिया इतना कलेक्शन
पुष्पा 2 को लेकर बात करें, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने दुनिया भर में 1200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 प्रीमियर में हुई दुर्घटना से दुखी हैं Allu Arjun, पुष्पा राज ने मांगी माफी