सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) गदर काट रही है. हालांकि फिल्म अपने प्रीमियर में हुई भगदड़ को लेकर चर्चा में थी. इसका विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस भगदड़ (Pushpa 2 screening stampede) में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा घायल हो गया था जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इसको लेकर एक्टर को एक दिन जेल में भी रहे. अब अल्लू अर्जुन ने अपने पर लगे कई गंभीर आरोप पर जवाब दिया है.
दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा में अल्लू अर्जुन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. एक्टर ने मीडिया के सामने अब इन आरोपों को संबोधित किया है. अल्लू अर्जुन ने हाल ही में मीडिया 4 दिसंबर को संध्या थिएटर की घटना पर रिएक्ट किया है.
उन्होंने कहा 'ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और स्पष्ट रूप से कहें तो इसमें किसी की गलती नहीं है. मैं वास्तव में सरकार का बहुत आभारी हूं क्योंकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत समर्थन दिया है. प्लीज मुझे जज न करें, कृपया मेरे चरित्र पर हमला न करें. मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं. मैंने 21-22 साल की कड़ी मेहनत के बाद ये सम्मान पाया है.'
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 प्रीमियर में हुई भगदड़ में घायल हुआ था 8 साल का श्रीतेज, अभी भी हालत गंभीर, जानें क्या है हेल्थ अपडेट
एक्टर ने कहा 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी के 3 साल इस फिल्म में लगाए हैं और ये मेरे लिए सब कुछ है, और मैं इसे थिएटर में देखने गया था और मैं इस थिएटर में 20-30 बार जा चुका हूं. ये भी गलत सूचना है कि मैं बिना किसी परमिशन के थिएटर में जाकर बहुत गैरजिम्मेदार रहा हूं, जो बिल्कुल भी सच नहीं है. थिएटर ने अनुमति ली थी और मैं वहां गया था, और मेरी आंखों के ठीक सामने, वहां पुलिसकर्मी थे जो रास्ता साफ कर रहे थे.'
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On December 4th Sandhya Theatre incident, Actor Allu Arjun says, "...It is an unfortunate incident and frankly speaking, it is nobody's fault. I am actually very grateful to the government because they have given a lot of support to the film… pic.twitter.com/8a5jW2ty77
— ANI (@ANI) December 21, 2024
अल्लू अर्जुन ने मामले को लेकर कहा 'मैं उनके निर्देशानुसार जा रहा था और अगर अनुमति नहीं होती और मुझे वापस जाने के लिए कहा होता तो मैं इसका पालन करता. मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. मैं फिर अंदर चला गया. ये कोई रोड शो या जुलूस नहीं था. थिएटर के बाहर भीड़ थी और मैंने बस हाथ हिलाया क्योंकि जब सैकड़ों लोग आपको देखने आते हैं तो यह बुनियादी सम्मान होता है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मेरे चरित्र पर हमला न करें', Allu Arjun ने भगदड़ मामले पर दिया बड़ा बयान, कही दिल की बात