इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इन सबके बीच हाल ही में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी 'पुष्पा 2' (Puspa 2) सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म के टीजर की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. वहीं, फिल्म से अभी तक सिर्फ 'पुष्पा' का ही लुक रिलीज हुआ है. वहीं, अब फाइनली मेकर्स ने फिल्म से 'श्रिवल्ली' का पहला लुक (Srivalli) भी रिवील कर दिया है. 'श्रिवल्ली' के लुक में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. इस लुक को देखकर 'पुष्पा' फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है.
'पुष्पा 2' से जो रश्मिका मंदाना का लुक सामने आया है, उसे देखकर कई लोग ये कह रहे हैं कि ये तो 'पुष्पा' से भी ज्यादा धमाकेदार है. इस लुक में 'श्रिवल्ली' हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहले हुए दिख रही है और इसके साथ उसने ढेर सारे गहने लाद रखे हैं. 'श्रिवल्ली' की मांग में सिंदूर है और वो हाथों से आंखों को ढकते हुए डांस की मुद्रा बनाती दिखाई दे रही है. पोस्टर में 'श्रिवल्ली' के ब्लर बैकग्राउंड में भीड़ नजर आ रही है, जिसे देखकर मालूम होता है कि ये किसी डांस नंबर का लुक है और इस बार भी 'श्रिवल्ली', 'सामी' साउंड ट्रैक की तरह एक और धमाकेदार गाना देने वाली है. यहां देखें रश्मिका मंदाना का वायरल हो रहा पहला लुक-
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Teaser: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, Allu Arjun ने किया धमाका
इससे पहले अल्लू अर्जुन का एक लुक वायरल हो चुका है, जिसमें वो साड़ी पहने और दुल्हन की तरह सजे दिखाई दे रहे थे. इस लुक ने भी फैंस को दीवाना कर दिया. अल्लू अर्जुन इस फिल्म में पहली बार ऐसे लुक में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म का टीजर 8 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाला है और इसे 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की कहानी की बात करें तो 'पुष्पा' का राज फैलते हुए नजर आएगा. सीक्वल में पुष्पा और भी ज्यादा ताकतवर बन जाएगा.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'पुष्पा' छोड़िए Pushpa 2 में सबसे धमाकेदार दिखी श्रिवल्ली, Rashmika Mandanna ने शेयर किया First Look