अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) के प्रीमियर में भगदड़ मामले पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस भगदड़ (Pushpa 2 screening stampede) में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा घायल हो गया था जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घायल हुए बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. ऐसे में परिजनों की चिंता काफी बढ़ गई है.
हैदराबाद के किम्स कडल्स अस्पताल ने उस बच्चे का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. इसकी मानें तो, आठ साल के श्री तेज को इंटेंस केयर में रखा गया है क्योंकि उसकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. डॉक्टरों के अनुसार, उसे न्यूनतम ऑक्सीजन और दबाव के साथ मैकेनिकल वेंटिलेशन पर रखा गया था. इसके अलावा उसे वेंटिलेटर से हटाने के लिए ट्रेकियोस्टोमी पर विचार किया जा रहा है.
अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया 'उसका बुखार कम हो रहा है और न्यूनतम इनोट्रोप्स पर, उसके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं. वो खाने को अच्छी तरह से ले रहा है.'
ये भी पढ़ें: क्या फिर गिरफ्तार होंगे अल्लू अर्जुन? भगदड़ मामले में तेलंगाना पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
हैदराबाद सिटी के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भगदड़ में सांस ना ले पाने के कारण श्रीतेज ब्रेन डेड हो गया था. ऐसे में उसकी रिकवरी में लंबा समय लगेगा.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद के संध्या सिनेमा का लाइसेंस रद्द, Pushpa 2 के प्रीमियर में मची भगदड़ से उठा था विवाद
बता दें कि हाल ही में हैदराबाद के संध्या सिनेमा का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है, जहां पर 4 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर रखा गया था और वहां पर भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया था. भगदड़ के बाद पिछले हफ्ते 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. एक्टर को एक रात इस मामले में जेल में बितानी पड़ी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 प्रीमियर में हुई भगदड़ में घायल हुआ था 9 साल का श्रीतेज, जानें क्या है हेल्थ अपडेट