सुपरस्टार धनुष (Dhanush) बीते कई दिनों से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) के साथ तलाक लेने वाले हैं. इसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि गुरुवार को जब ये मामला चेन्नई की अदालत में आया तो दोनों पक्षों - धनुष और ऐश्वर्या ने कहा कि वो तलाक (Aishwarya Rajinikanth Dhanush divorce) चाहते हैं. ऐसे में उनके बीच सुलह होने की अफवाहों पर विराम लग गया है. 

ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष ने 2022 में सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा की थी. हालांकि शादी को बचाने की कपल ने कोशिश की थी लेकिन आखिरकार दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि धनुष और ऐश्वर्या अलग रह रहे हैं. उनके तलाक के मामले में सुनवाई पहले तीन बार हो चुकी है और बताया गया है कि धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही किसी भी सुनवाई में शामिल नहीं हुए. जज ने अब मामले की सुनवाई के लिए 27 नवंबर की नई तारीख तय की है. इस दिन अंतिम तलाक का आदेश पारित होने की संभावना है. 

बता दें कि ऐश्वर्या और धनुष की शादी 2004 में हुई थी. तब धनुष 21 साल और ऐश्वर्या 23 साल की थीं. उनके दो बेटे हैं लिंगा और यात्रा. बताया जा रहा है कि दोनों ने अलग होने के बाद पूरा ध्यान बच्चों और करियर पर झोंकने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: Dhanush और Aishwarya के तलाक पर आया ये बड़ा अपडेट, जानें क्या टूट गई 18 सालों की शादी?

18 साल तक खुशहाल जिंदगी बिताने के बाद इस कपल ने 2022 में ऐलान किया था कि वह अलग हो रहे हैं. बीते 2 साल से ये कपल अलग रह रहा था और अब आखिरकार उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Dhanush के बेटे ने बाइक चलाते हुए तोड़ा ये नियम, पुलिस ने लिया एक्शन

Nayanthara संग Dhanush का चल रहा विवाद 
हाल ही में धनुष एक नए विवाद में फंस गए थे. नयनतारा का कहना है कि एक्टर उन्हें अपनी फिल्म नानुम राउडी धान से बीटीएस फुटेज का उपयोग नहीं करने दे रहे हैं. उन्होंने फिल्म से तीन सेकंड के बिहाइंड द सीन क्लिप को  शामिल करने के लिए 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए कानूनी नोटिस भेजने के लिए भी उनकी आलोचना की थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aishwarya Rajinikanth Dhanush finalise divorce court final decree November 27 reconciliation rumors
Short Title
ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष के बीच नहीं होगी सुलह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Dhanush Aishwarya divorce
Caption

 Dhanush Aishwarya divorce

Date updated
Date published
Home Title

Aishwarya Rajinikanth और Dhanush के बीच नहीं होगी सुलह, इस तारीख को आएगा तलाक पर आखिरी फैसला

Word Count
431
Author Type
Author