डीएनए हिंदी: फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज होने के बाद से लगातार विवादों में बना हुआ है. प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर इस फिल्म को तारीफें कम और आलोचनाओं का सामना ज्यादा करना पड़ रहा है. फिल्म के टीजर को इस कदर ट्रोल किया जा रहा है कि जिससे साफ मालूम होता है कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. फिल्म के ग्राफिक्स से लेकर एक्टर्स के लुक को लेकर बवाल मचा हुआ है. टीजर में वीएफएक्स (Adipurush VFX) का जमकर मजाक बन रहा है. यहां तक की कई लोगों ने तो इसे हाई बजट की कार्टून फिल्म बता डाला है. इन सबके बाद भी मेकर्स फिल्म में जरा सा भी बदलाव करने को राजी नही हैं.
'ADIPURUSH' CG/SPECIAL EFFECTS: NY VFXWALA ISSUES CLARIFICATION... OFFICIAL STATEMENT...#Adipurush #NYVFXwala pic.twitter.com/pZlPqENUIR
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2022
'आदिपुरुष' की कहानी रामायण पर आधारित है जिसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बीते रविवार की शाम अयोध्या में 'आदिपुरुष' के टीजर को ग्रैंड अंदाज में रिलीज किया गया था. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. वहीं ट्रोलिंग के बावजूद ये खबर सामने आई है कि फिल्म के मेकर्स इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने वाले हैं.
ओम राउत ने हाल ही में फिल्म के बारे में कहा था, 'हमारी पीढ़ी रामायण से अच्छी तरह से वाकिफ है लेकिन नई पीढ़ी, युवा पीढ़ी अभी भी इससे अनजान हैं. ये फिल्म एक अच्छा तरीका है जिससे वो रामायण को समझ सकते हैं. भगवान राम के भक्त के रूप में, ये कुछ ऐसा है जिस पर मुझे गर्व है.' इसके साथ ही ओम राउत फिल्म की ट्रोलिंग को लेकर काफी निराश हैं.
ये भी पढ़ें: Adipurush Teaser का जमकर बना मजाक, यूजर्स बोले- इससे बेहतर तो Pogo चैनल...
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म के मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. फिल्म के VFX इफेक्ट्स को लेकर इसे जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों को टीजर में रावण का लुक भी कतई पसंद नहीं आया है. यहां तक कि राम और हनुमान के लुक को लेकर भी लोगों ने आपत्ति जताई है.
ये भी पढ़ें: Adipurush के रावण ने इस्लाम कुबूल कर लिया? लोगों ने लगाया धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
फिल्म का टीजर देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये फिल्म टिपिकल रामायण नहीं बल्कि कमर्शियल फिल्म लग रही है. टि्वटर, फेसबुक सभी जगह आदिपुरुष का यह मसला ट्रेंड कर रहा है. लोग फिल्म के कॉस्ट्यूम, कास्टिंग, एक्टर्स के लुक्स और VFX पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adipurush के मेकर्स को विवाद से नहीं पड़ा कोई भी फर्क! फिल्म में नहीं करेंगे बदलाव