Sa Re Ga Ma Pa' Finalists: भारतीय गायक विदेश जाकर अपना रंग जमाते ही रहते हैं. लेकिन किसी नवोदित सितारे की परफॉर्मेंस इतनी रिकॉर्डतोड़ हो कि हर कोई हैरान रह जाए, ऐसा कभी-कभी ही होता है. 'सा रे गा मा पा' के फाइनलिस्ट्स ने अपने देश के बाहर जोरदार परफॉर्मेंस से भारत के गौरव को ऐसा बढ़ाया है कि देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. ZEE TV के इस म्यूजिकल टीवी शो के साल 2024 की दो फाइनलिस्ट श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी ने यूके (ब्रिटेन) में दो इवेंट्स में रिकॉर्डतोड़ लाइव परफॉर्मंस दी है. पहला इवेंट बीपी पल्स बर्मिंघम में 25 जनवरी को हुआ तो दूसरा लाइव इवेंट ओवीओ एरिना वेम्बली लंदन में 26 जनवरी को हुआ है. इसके अलावा दोनों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रिटेन में भारतीय दूतावास में भी अपनी आवाज से देशभक्ति के सुरों को अनिवासी भारतीयों के दिलों तक छेड़ दिया.

SA Re

ये मौका देने वाला पहला टीवी शो
विदेश में जाकर टेलीविजन शो 'सा रे गा मा' की इन दो फाइनलिस्ट ने जैसे ही परफॉर्म करने के लिए पहला सुर लगाया, उसी समय एक नया रिकॉर्ड बन गया. इसके साथ ही 'सा रे गा मा पा' ऐसा पहला टीवी शो बन गया है जिसके फाइनलिस्ट ने विदेश में जाकर लाइव शो में इतने बड़े स्टेज पर परफॉर्म किया है.  ZEE UK की बिजनेस हेड, पारुल गोयल ने पुनीत गोयनका के कुशल नेतृत्व में इसकी शुरुआत की. 

SA Re

और बड़े लेवल पर लेकर जाना है इस विरासत को
ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ पुनीत गोयनका का विजन 'सा रे गा मा पा' शो की विरासत को और बड़े लेवल पर लेकर जाना है. पुनीत इसी कारण इस इवेंट की स्ट्रेटजी से लेकर हर छोटी से छोटी चीज तक से जुड़े रहे हैं. वे इन सभी चीजों को लेकर बर्मिंघम और वेम्बली इवेंट के आयोजकों के साथ लगातार कनेक्टेड रहे. इस कवायद का मुख्य उद्देश्य 'सा रे गा मा पा' के कलाकारों के टैलेंट को बड़े स्तर पर ले जाना है.  ZEE ब्रांड के बारे में उनकी गहरी समझ है. इसका उदाहरण दो साल पहले देखने को मिला था. जब 'सा रे गा मा पा' यूके के लिए रिकॉर्ड तोड़ 17 स्पॉन्सर्स मिले थे. ये दिखाता है कि ZEE को एक बड़े स्तर पर मजबूत करने में इन्होंने अहम भूमिका निभाई है. 

SA Re

ध्वजारोहण में छा गई 'सा रे गा मा पा' की धूम
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में श्रद्धा और पार्वती को गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया गया. उन्हें गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह में स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस का मौका दिया गया. दोनों फाइनलिस्ट ने इस मौके पर फिल्म 'परदेस' का 'ये मेरा इंडिया' और 'कर्मा' का 'दिल दिया है जान भी देंगे' गाना गाकर देशभक्ति का ऐसा तार छेड़ा, जिसका संगीत वहां मौजूद हर भारतीय के दिल से निकलता दिखाई दिया. 

Sa Ra

'सा रे गा मा पा' के दो फाइनलिस्ट के परफॉर्मेंस को लेकर ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ, पुनीत गोयनका ने कहा- 'ZEE में, हम टैलेंट को सशक्त बनाने, अड़चनों को दूर करने और उसे व्यापक स्तर पर ले जाने में यकीन करते हैं. लंदन में गणतंत्र दिवस समारोह पर वेम्बली मंच पर हमारे 'सा रे गा मा पा' फाइनलिस्ट ने शानदार प्रदर्शन भारतीय उच्चायोग की उपस्थिति में किया.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
zee tv sa re ga ma pa finalists parvathi meenakshi shradha mishra live singing events in britain on republic day 2025
Short Title
'सा रे गा मा पा' फाइनलिस्ट श्रद्धा मिश्रा-पार्वती मीनाक्षी ने UK में मचाई धूम, ल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sa Re Ga Ma Pa Shradha Mishra Parvathi Meenakshi
Date updated
Date published
Home Title

'सा रे गा मा पा' फाइनलिस्ट श्रद्धा मिश्रा-पार्वती मीनाक्षी ने UK में मचाई धूम, लाइव स्टेज में चलाया भारतीय संगीत का जादू

Word Count
560
Author Type
Author