डीएनए हिंदी: इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. एक के बाद एक सभी बड़े स्टार अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इन सबके बीच यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) जमकर सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म को रिलीज हुए चार हफ्ते बीत गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस (KGF 2 Box Office) पर इसकी धुआंधार कमाई का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. यही कारण है कि 'केजीएफ 2' (KGF 2) का कलेक्शन फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर रहा है. हाल ही में इसके चौथे हफ्ते की कमाई का आंकड़ा सामने आा है.
हैरान हैं एक्सपर्ट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर केजीएफ 2 की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर की है. उन्होंने बताया है कि- 'स्क्रीन काउंट और शो के कम होने के बाद भी #KGF2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर थकान का नामो-निशान भी नहीं दिख रहा है. ये फिल्म हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्में में से एक #DoctorStrange के लिए भी कड़ी दुश्मन साबित हुई है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने चार हफ्तों में 412.80 रुपए की कमाई कर ली है'. फिल्म ने चौथे हफ्ते के शुक्रवार को 3.85 करोड़, शनिवार को 4.75 करोड़ और रविवार को 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
#KGF2 shows no signs of fatigue in mass pockets, despite reduction of screens/shows… Proves a tough opponent to #Hollywood giant #DoctorStrange in those circuits... [Week 4] Fri 3.85 cr, Sat 4.75 cr, Sun 6.25 cr. Total: ₹ 412.80 cr. #India biz. #Hindi version. pic.twitter.com/9pdKwpMKWw
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 9, 2022
ये भी पढ़ें- KGF Chapter 2 Box Office: पीछे छूटे रजनीकांत, 1,000 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी यश की केजीएफ-2
ये भी पढ़ें- OTT पर कब रिलीज होगी RRR और KGF? जान लें सारे जवाब
रणवीर सिंह की फिल्म पर दिखेगा असर?
वहीं, अब माना जा रहा है कि 13 मई को रिलीज होने वाली रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' पर भी केजीएफ 2 की मार का असर दिखाई दे सकता है. बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 ने सिंगल थियटर्स में शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले केजीएफ का पहला पार्ट भी जबरदस्त सफल रहा था.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
KGF 2 Box Office: चौथे हफ्ते में फिल्म ने किया धमाकेदार कलेक्शन, कमाई देखकर हैरान हैं एक्सपर्ट