डीएनए हिंदी: मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही थीं. लोग उनके अचानक बढ़े वजन पर सवाल कर रहे थे. हैरानी इस बात की थी कि फिटनेस फ्रीक संधू को अचानक ऐसा क्या हुआ कि उनका वजन इतना बढ़ गया. सोशल मीडिया पर मौजूद शरारती उन्हें लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे थे. हरनाज़ पहले तो चुप थीं लेकिन मामला हद से आगे बढ़ता देख उन्होंने जवाब दिया और वजन बढ़ने की वजह बताई.
हरनाज़ ने खुद अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन की वजह बताई जिसके बाद ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई. बॉडी शेमिंग पर नाराजगी जाहिर करते हुए हरनाज़ ने कहा कि मुझे लोगों के निगेटिव कमेंट या ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है. मैं अपनी बॉडी की रिस्पेक्ट करती हूं. मुझे ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता दरअसल लोगों को नहीं पता कि मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है. इस ग्लूटेन एलर्जी की वजह उनका वजन काफी बढ़ गया है. उनका चेहरा भी काफी मोटा हो गया है. शायद हरनाज़ भी इस एलर्जी की वजह से परेशान हैं क्योंकि उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है. आप ताजा तस्वीरें देखें तो शायद एक बार में पहचानेंगे भी नहीं.
हरनाज़ को नहीं पचता ग्लूटेन
हरनाज़ की बातों से साफ है कि उन्हें Ceilac की समस्या है. इस बीमारी में एक तरह के ग्लूटेन एलर्जी होती है जो एक इंटेस्टाइनल बीमारी है. इस बीमारी के कारण शरीर में ग्लूटेन का डायजेशन नहीं हो पाता जिसकी वजह से वजन बढ़ने लगता है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों को फूड, विटामिन्स, मिनिरल्स को अब्जॉर्ब करने में परेशानी होती है. इससे बॉडी में स्किन के नीचे की लेयर में वो फैट के तौर पर जमा होने लगता है और शरीर फूल जाता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
ये भी पढ़ें:
1- थप्पड़ मारने के बाद भी जिद पर अड़े रहे थे Will Smith, नहीं मानी थी Oscar कमेटी की यह बात
2- भीषण गर्मी में भारी-भरकम जैकेट पहने दिखीं Malaika Arora, वीडियो पर लोगों ने किया ट्रोल
- Log in to post comments
गंभीर एलर्जी से जूझ रही हैं Harnaaz Sandhu, इस वजह से तेजी से बढ़ रहा है वजन