Who is Meher Afroz Shaon: बांग्लादेश एक बार फिर अशांति की चपेट में आता दिख रहा है. ढाका में एक दिन पहले बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगाने की कोशिश की गई थी. गुरुवार को मशहूर बांग्लादेशी एक्ट्रेश मेहर अफरोज शॉन (Meher Afroz Shaon) को अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस (mohammed younus) की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है. मेहर अफरोज पर राजद्रोह और देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाने के बाद उन्हें बांग्लादेश की राजधानी ढाका के धानमंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ ढाका पुलिस ने कई गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है, जिससे माना जा रहा है कि अफरोज की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ सकती हैं.

शेख हसीना की करीबी मानी जाती हैं मेहर अफरोज
मेहर अफरोज को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का करीबी माना जाता है. शेख हसीना पिछले साल तख्तापलट के बाद भारत भाग गई थी, जहां वे निर्वासन में रह रही हैं. शेख हसीना के सत्ता से हटाने के बाद गठित की गई प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने उनके करीबियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के दौरान कई जानी-मानी हस्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है या उनके खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान शकीबुल हसन का नाम भी शामिल है. शेख हसीना के करीबियों का आरोप है कि एक्ट्रेस मेहर अफरोज के खिलाफ भी इसी कारण कार्रवाई की जा रही है.

मेहर अफरोज को रिमांड पर लेगी ढाका पुलिस
ढाका पुलिस ने मेहर अफरोज को गुरुवार देर रात धानमंडी इलाके से गिरफ्तार किया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर रेजाउल करीम मलिक ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACP रेजाउल करीम मलिक ने कहा कि मेहर अफरोज शॉन पर देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है. पुलिस उनके इस बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ करेगी. इसके लिए मेहर अफरोज को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेने के लिए आवेदन किया जाएगा.

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था अफरोज ने
मेहर अफरोज शॉन ने करीब 37 साल पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था. पहली बार वे साल 1988 में 'स्वधिनोता' नाम के टीवी सीरियल में दिखी थीं. वे एक्ट्रेस होने के साथ ही मशहूर सिंगर, डांसर भी हैं. इसके अलावा वे कई फिल्मों का निर्देशन भी कर चुकी हैं. उनकी मशहूर फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अमर् अचे जोल् (2008), श्यामोल छाया (2004), चंद्रकोथा (2003), आज रोबीबार (1996) आदि शामिल हैं. 

नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं मेहर अफरोज
राइटर-डायरेक्टर हुमायूं अहमद से निकाह करने वालीं मेहर अफरोज को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. उन्हें साल 2016 में Krishnopokkho मूवी के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. पिछले दिनों उनका नाम लगातार चर्चा में रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is meher afroz shaon bangladeshi actress arrested in treason allegation by mohammed younus govt in dhaka read bangladesh News
Short Title
कौन हैं मेहर अफरोज शॉन, बांग्लादेशी एक्ट्रेस को यूनुस सरकार ने देशद्रोह में किया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bangladesh Actress Meher Afroz Shaon
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं मेहर अफरोज शॉन, बांग्लादेशी एक्ट्रेस को यूनुस सरकार ने देशद्रोह में किया गिरफ्तार

Word Count
503
Author Type
Author