डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से उनके इंटरव्यूज और फिल्म 'संजू' में देखने को मिले हैं. हालांकि, अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) से जुड़े उनके एक शॉकिंग किस्से के बारे में कम ही लोग जानते हैं. इस किस्से में संजय दत्त ने नशे की हालत में कुछ ऐसा काम कर दिया था जिसके बाद श्रीदेवी नाराज हो गई थीं. संजय दत्त शराब के नशे में श्रीदेवी से मिलने पहुंचे थे और बिना पूछे ही उनके कमरे में घुस गए थे. इस किस्से को लेकर खुद संजय दत्त ने इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कबूल किया था कि नशे में उन्होंने जो कुछ भी किया उन्हें याद तक नहीं है.
नशे की हालत में किया ऐसा काम
दरअसल, ये किस्सा 1983 का है जब श्रीदेवी, अभिनेता जीतेंद्र के साथ फिल्म 'हिम्मतवाला' की शूटिंग कर रही थीं. जब संजय को पता चला कि श्रीदेवी उसी शहर में शूट कर रही हैं तो वो अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से मिलने के लिए उस होटल में पहुंच गए जहां पर श्रीदेवी रुकी थीं. संजय दत्त उस वक्त नशे की हालत में थे और श्रीदेवी के कमरे के दरवाजे पर पहुंचकर जोर-जोर से खटखटाने लगे. इसके बाद जैसे ही श्रीदेवी ने दरवाजा खोला, संजय दत्त ने उनके कमरे में घुस गए. एक्ट्रेस ने किसी तरह उन्हें बाहर कर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें- शादी की रस्मों के दौरान Mouni Roy को पति ने गोद में उठाया, देखें रोमांटिक VIDEO
श्रीदेवी ने खाई थी कसम
बताया जाता है कि इस वाकये के बाद श्रीदेवी बुरी तरह डर गई थीं और उन्होंने कसम खा ली थी कि वो संजय दत्त के साथ कभी भी काम नहीं करेंगी. इस बारे में संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें याद तक नहीं है कि उन्होंने श्रीदेवी के साथ क्या बर्ताव किया था. कहते हैं कि समय के साथ हर घाव भर जाता है, श्रीदेवी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने 1993 में आई फिल्म 'गुमराह' में आखिरकार संजय दत्त के साथ काम किया था.
- Log in to post comments
जब Sanjay Dutt नशे की हालत में Sridevi के कमरे में घुस गए, जानें- क्या था एक्ट्रेस का रिएक्शन?