डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो हाल ही में सरोगेसी की मदद से पहली बार मां बनी हैं. उन्होंने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. वहीं, इस खास मौके पर जानें प्रियंका चोपड़ा के बचपन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा जो उन्होंने बेहद शानदार अंदाज में अपनी किताब में बयां किया है. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने किस तरह अपने पिता अशोक चोपड़ा (Ashok Chopra) से टेढ़े मुंह बात की थी और इसकी वजह से उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजा गया था.

बयां किया किस्सा

प्रियंका ने अपनी किताब अनफिनिश्ड में  अपने बचपन से जुड़े किस्से के बारे में बताया है. किताब में प्रियंका ने लिखा उन्होंने अपने डैड के साथ कुछ ऐसा व्यवहार किया था जिस पर उनकी मां मधु चोपड़ा को गुस्सा आया था. प्रियंका ने बताया कि 'एक शाम, मैं और मेरे माता-पिता एक साथ टीवी देख रहे थे. मैं अपने पेट के बल लेटी हुई थी और चिप्स खा रही थी और मेरे डैड ने मुझसे उन्हें भी चिप्स पास करने को कहा. मैंने बिना टीवी से नजरें हटाए कहा नहीं! उन्होंने फिर पूछा तो मैंने और बेरुखी से फिर से ना कह दिया. सिर्फ ना उतना बुरा नहीं थआ कि मैंने उनसे कह दिया कि आप देख नहीं रहे हो मैं बिजी हूं'.

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra के घर आई है नन्ही परी? पहले बच्चे के बारे में सामने आई ये जानकारी

हैरान रह गईं मां

प्रियंका बताती हैं कि 'कुछ ऐसा ही मेरी मां मुझसे कुछ ऐसा ही कहा कहती थीं- मुझे टाइम दो, देख नहीं रही हो मैं बिजी हूं? मैं बाद में तुम्हारे पास आती हूं. मां ने मेरी तरफ देखा और फिर मेरे डैड की तरफ, वो हैरान रह गईं कि उनकी बच्ची में इतनी बदतमीज और बिगड़ी हुई कैसे हो गई. उन्होंने कहा मिमी को अनुशासन सीखने की जरूरत है'. इस घटना के बाद प्रियंका के पेरेंट्स ने उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजने का फैसला लिया था.
 

Url Title
When Priyanka Chopra was sent to boarding school to learn discipline after snapping at her father
Short Title
Priyanka ने पिता से की थीटेढ़े मुंह बात तो सबक सिखाने के लिए भेजा बोर्डिंग स्कूल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chopra
Caption

प्रियंका चोपड़ा

Date updated
Date published
Home Title

Priyanka Chopra ने पिता से की थी टेढ़े मुंह बात तो सबक सिखाने के लिए भेजा बोर्डिंग स्कूल