डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में बनते- बिगड़ते रिश्तों की कहानियां आए दिन सुनने को मिल जाती हैं. वहीं, ऐसा ही किस्सा एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgn) से भी जुड़ा है. दोनों ने एक के बाद एक सुपर-डुपर हिट फिल्मों में साथ काम किया है. वहीं, उस दौरान एक वक्त पर दोनों के रिलेशनशिप में भी होने की खूब अफवाहें भी उड़ी थीं. मीडिया में दोनों की शादी के चर्चे भी शुरू हो गए. ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थीं कि अजय, कपूर खानदान के दामाद बनने वाले हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर करिश्मा कपूर ने भी खुलकर बात की थी.
करिश्मा ने बता दी थी फीलिंग्स
करिश्मा कपूर और अजय देवगन 90s के दशक में 'जिगर', 'सुहाग', 'शक्तिमान' समेत कई बैक टू बैक हिट फिल्में दी थीं और उनकी जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती थी. वहीं, उस दौरान इस जोड़ी की बढ़ती डिमांड को देखते हुई ऐसी अफवाहें फैलने लगीं की करिश्मा और अजय शादी कर सकते हैं. ये मामला इतना बढ़ गया था कि करिश्मा कपूर को आगे आकर सफाई देनी पड़ी. एक इंटरव्यू के दौरान जब करिश्मा से पूछा गया कि क्या वो वाकई अजय से शादी करने वाली हैं? इस पर जवाब देते हुए करिश्मा ने कहा कि वो और अजय देवगन सिर्फ दोस्त हैं. हालांकि, अजय देवगन ने कभी नहीं बताया कि वो इन खबरों और करिश्मा कपूर के लिए क्या महसूस करते थे.
ये भी पढ़ें- विल स्मिथ से इंप्रेस हुईं Kangana Ranaut, बोलीं- वो मेरे जैसे बिगड़े हुए संघी हैं
ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill ने कैसे घटाया वजन? शेयर किया अपना सीक्रेट डायट प्लान
इस एक्ट्रेस से भी जुड़ा था नाम
उस दौरान करिश्मा शादी के लिए सोच भी नहीं रही थीं. उन्होंने कहा था कि- 'मैं अभी भी खुद को शादी की उम्र का नहीं समझती हूं और मुझे इस पर बात करना समझ से परे और फनी लगता है'. बता दें कि करिश्मा के अलावा अजय का नाम एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ भी जुड़ा था. हालांकि, अखिर में अजय का दिल ले गईं एक्ट्रेस और उनकी पत्नी काजोल.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
जब कपूर खानदान के दामाद बनने वाले थे Ajay Devgn, करिश्मा ने कही थी ये बात