डीएनए हिंदी: OTT प्लेटफॉर्म पर इन दिनों फिल्मों से ज्यादा बोल्ड कंटेंट देखने को मिल रहे है. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में एक वेब सीरीज के बोल्ड सीन जबरदस्त चर्चा में आ गए हैं. ये सीन वेब सीरीज 'जानलेवा प्यार' (Jaanleva Pyar) में दिखाई दिया था जिसमें एक्ट्रेस वंदना और अभिनेता अमित कुमार नजर आए. एयर होते ही ये सीन्स सोशल मीडिया पर छा गए. कई लोगों का कहना है कि इस सीरीज में दिखाए इंटीमेट सीन (Intimate Scenes) में बोल्डनेस की हदें पार कर दी गईं हैं तो कईयों को इस वेब सीरीज की कहनी पसंद आ रही है.

शादीशुदा कपल की कहानी

वेब सीरीज 'जानलेवा प्यार' बोल्ड कंटेंट पर आधारित है और इसमें आए दिन कई बोल्ड सीन्स देखने को मिल जाते हैं. इसमें कई सितारों ने बोल्डनेस का तड़का लगाते दिख जाते है. इस सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो वंदना और अमित कुमार के अलावा अभिनेता अक्षोम खन्ना और गौरव शर्मा भी हैं. इस वेब सीरीज की कहानी नए शादीशुदा कपल के इर्द गिर्द घूमती है. ये सीरीज प्राइम शॉर्ट्स पर रिलीज हुई है और एयर होते ही बोल्ड इसके बोल्ड सीन्स चर्चा में आ गए हैं.

 

वेब सीरीज

 

ये भी पढ़ें- Sunny Leone नहीं चाहती कोई दूसरा पोर्न में जाए, 10 सालों के सफर पर खुलकर की बात

ये भी पढ़ें- एक दिन में 12 सिगरेट फूंकती थीं Kangana Ranaut, बताया कैसे छोड़ी ये बुरी लत

टॉप बोल्ड वेब सीरीज

बता दें कि 'जानलेवा प्यार' टॉप बोल्ड सीरीज में गिनी जाती है. इसके अलावा वेब सीरीज 'गंदी बात', 'मस्तराम' और 'मिसेज टीचर' भी इस लिस्ट में शआमिल हैं. ये सभी सीरीज आए दिन अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर सुर्खियां बटोरती दिख जाती हैं. वहीं, इस सीरीज में नजर आने वाले सेलेब्स भी इन्हीं सीन्स की वजह से मशहूर हो चुके हैं.

Url Title
web series Jaanleva Pyar Vandana Amit Kumar intimate scene viral on social media
Short Title
वेब सीरीज Jaanleva Pyar के इस सीन में टूटी बोल्डनेस की हदें, वायरल हुईं तस्वीरें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Web Series
Caption

Web Series

Date updated
Date published
Home Title

वेब सीरीज Jaanleva Pyar के इस सीन में टूटी बोल्डनेस की हदें, वायरल हुईं तस्वीरें