डीएनए हिंदी: जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर वीर दास (Vir Das) 31 मई को अपना 43वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे. इस खास मौके पर उनके फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के साथ-साथ हम आपको बताने जा रहे हैं उस किस्से के बारे में जो कोरोना काल में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा था. वीर दास ने खुद इस घटना के बारे में बताया था उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बयान किया था कि किस तरह उन्हें एक बुजुर्ग पड़ोसी ने बुली किया था. इस वीडियो में ये पड़ोसी वीर दास के चेहरे पर छींकता और उन्हें थप्पड़ जड़ने की धमकी देता दिखाई दे रहा था.
वीर दास अपने काम के साथ-साथ बेबाक अंदाज को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने साल 2020 में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दिख रहा था कि वीर दास अपने बुजुर्ग पड़ोसी से बार-बार दूरी रखने की बात कह रहे हैं लेकिन ये शख्स गुस्से में उनके करीब आता जा रहा है और बुरी तरह चिल्लाकर उन्हें डांट रहा है. इस पड़ोसी की हरकतें देखकर वीर दास को जब हंसी आ जाती है तो ये शख्स सामने आकर वीर को थप्पड़ मारने की धमकी देने लगता है. यहां देखें वीर दास का ये चर्चित वीडियो-
ये भी पढ़ें- पुष्पा फेम Allu Arjun ने यूरोप में मनाया धमाकेदार बर्थडे, अब जाकर सामने आईं Photos
ये भी पढ़ें- Lara Dutta Birthday: जब शादीशुदा महेश भूपति पर आया मिस यूनिवर्स का दिल, जानें- दोनों की फिल्मी लवस्टोरी
कॉमेडियन वीर दास ने अपने करियर की शुरुआत 'नमस्ते लंदन' से की थी. इस फिल्म में वो गेस्ट अपीयरेंस देते दिखाई दिए थे. इसके बाद वो लव आजकल', 'बदमाश कंपनी' और 'देल्ही बेली', 'गो गोवा गान' जैसी फिल्मों में कॉमिक रोल निभाते नजर आए. हालांकि, उन्हें कुछ खास तारीफें नहीं मिलीं. हालांकि, उन्हें बतौर स्टैंडअप कॉमेडियान के तौर पर लोगों ने खूब पसंद किया है. वो विदेशों में भी कई शोज करते दिखाई दे जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
B'day Spl: जब पड़ोसी ने Vir Das के मुंह पर छींका, वीडियो में दी थप्पड़ मारने की धमकी