डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं. किसी ने उनकी शादी की तारीख को लेकर बात की है तो किसी ने सेरेमनी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट के बारे में दावा किया. इसके अलावा दोनों शादी के बाद कहां शिफ्ट होंगे, उसके लेकर भी तरह-तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. वैसे बॉलीवुड के ये टॉप एक्टर्स अपने महंगे शौक के लिए भी मशहूर हैं. विकी और कटरीना दोनों के पास आलीशान बंगला-गाड़ी हैं. इसके साथ ही वो एक फिल्म के लिए तगड़ी फीस चार्ज करते हैं.

शानदार घर

दोनों ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और आज ए-लिस्टर एक्टर्स में उनका नाम शामिल है. वहीं, विकी कौशल और कटरीना कैफ दोनों कई ब्रैंड्स को भी इंडॉर्स करते हैं. शादी से पहले जानें दोनों के कितने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. कटरीना कैफ का परिवार इंग्लैंड में रहता है और उनका लंदन के हैम्पस्टेड में एक आलीशान बंगला है. विकी कौशल मुंबई में अपने परिवार के साथ एक शानदार फ्लैट में रहते हैं. जिसका इंटीरियर काफी फोटोजेनिक है. इस घर की बालकनी से मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखता है.

आलीशान गाड़ियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकी कौशल के घर की कीमत 45 करोड़ रुपए है. बताया जाता है कि वैसे शादी के बाद दोनों जुहू स्थित घर में शिफ्ट हो जाएंगे जो कि  विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अपार्टमेंट के पास ही है. इसके अलावा विकी ने इसी साल जुलाई में लक्जरी गाड़ी रेंज रोवर खरीदी है. कटरीना के पास 2019 से 2.37 करोड़ कीमत की Range Rover Vogue है. कटरीना के पास ऑडी Q7 भी है जिसकी कीमत 67 से 80 लाख रुपए है.

करोड़ों में है फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकी कौशल एक फिल्म के लिए औसत 3 से 4 करोड़ तक चार्ज करते हैं. इसके अलावा कटरीना कैफ की नेट वर्थ लगभग 224 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा वो एक फिल्म के लिए 10 से 11 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वो एक ब्रैंड एडोर्समेंट के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए लेती हैं.
 

Url Title
Vicky Kaushal and Katrina Kaif wedding rumors know about crore property luxury cars and fees per film
Short Title
बंगला-गाड़ी से फीस तक, जानें- कितनी संपत्ति के मालिक हैं विकी और कटरीना
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विकी कौशल, कटरीना कैफ
Caption

विकी कौशल, कटरीना कैफ

Date updated
Date published