डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) 24 अप्रैल 2022 को अपना 35वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगे. वो बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में गिने जाते हैं. वरुण धवन ने 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया था. पहली फिल्म से ही दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले वरुण धवन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं. वो अपने परिवार से काफी क्लोज हैं खास कर अपने भाई रोहित धवन से उनकी स्पेशल बॉन्डिंग है. वहीं, इन दो भाइयों से जुड़ा एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाला किस्सा भी है जिसमें वरुण ने बड़े भाई से एक-दो नहीं बल्कि 6 जोरदार थप्पड़ खाए थे.

भाई ने पकड़ लिया और...

अपने भाई से जुड़े इस किस्से के बारे में खुद वरुण धवन ने खुद खुलासा किया था. उन्होंने 'कुली नं 1' से जुड़ी एक प्रमोशनल इवेंट पर बताया था कि एक बार वो एक लड़की के साथ कमरे में थे तभी उनके बड़े भाई रोहित धवन दरवाजे पर पहुंच गए. बडे भैय्या को देखकर वरुण की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. वरुण ने जैसे ही दरवाज खोला उन्हें भाई का जोरदार तमाचा पड़ा.

ये भी पढ़ें- पहली पुलिसवाली बनीं Shilpa Shetty, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स से पहला लुक OUT

ये भी पढ़ें- 'थप्पड़ कांड' के बाद पहली बार भारत आए Will Smith, फोटोज देख लोग बोले बॉलीवुड वालों अपना गाल बचाओ!

भाई ने शुरू किया थप्पड़ों का सिलसिला

वरुण ने बताया था कि 'हम जैसे- जैसे फ्लोर से नीचे आ रहे थे मेरा भाई एक-एक करके थप्पड़ मारता जा रहा था और ऐसे करते उनसे छह फ्लोर तक आते-आते मुझे छह थप्पड़ मारे. मैंने रोहित से कहा कि मार तो लिया लेकिन अब मम्मी-पापा को कुछ मत बताना लेकिन उसने मेरी एक बात भी नहीं सुनी और उसने मम्मी- पापा के सामने मेरी सारी शिकायत लगा डाली'. वरुण ये किस्सा याद करते हुए बेहद खुश हो रहे थे. इससे साफ जाहिर है कि भले ही उन्हें थप्पड़ पड़े लेकिन भाई के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
varun dhawan birthday special when his brother rohit dhawan slapped him know details
Short Title
Birthday Spl: जब लड़की के साथ पकड़े गए Varun Dhawan, पड़े थे 6 थप्पड़
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
varun dhawan
Caption

Varun Dhawan वरुण धवन

Date updated
Date published
Home Title

Birthday Spl: जब लड़की के साथ पकड़े गए Varun Dhawan, बड़े भाई ने जड़े थे जोरदार 6 थप्पड़