डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. उनके आउटफिट जितने डिजाइनर होते हैं, उतने ही रिवीलिंग. वहीं, हाल ही में उर्फी ऐसी टी-शर्ट पहनकर पपराजी के सामने आईं कि इंटरनेट पर हलचल मच गई. इस टी-शर्ट की बोल्ड डिजाइन नहीं बल्कि इस पर लिखे टेक्स्ट की चर्चाएं हो रही हैं. उर्फी ने टी-शर्ट को अलग-अलग पोज देते हुए फ्लॉन्ट भी किया. उर्फी की टी-शर्ट पर 'जावेद अख्तर की पोती नहीं' (Not Javed Akhtar's Grandaughter) लिखा था.

वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, मामला जुड़ा है काफी समय पहले एक झूठी अफवाह से जो कि ये थी कि उर्फी जावेद, संगीतकार जावेद अख्तर की पोती हैं. पहले शबाना आजमी तो ये कह ही चुकी हैं कि 'हमारा उर्फी जावेद से कोई कनेक्शन नहीं है' और अब उर्फी ने अपने आउटफिट के जरिए इन अफवाहों पर सारी बातें साफ कर दी हैं. उर्फी का एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उर्फी की टी-शर्ट पर लिखा है- 'जावेद अख्तर की पोती नहीं' और इसके साथ ही उर्फी के हाथ में गीता भी नजर आ रही है. यहां देखें वायरल हो रहा उर्फी जावेद का ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- COVID पॉजिटिव हुए 'Bigg Boss', अब कौन देगा आवाज?

 

 

फैंस को पसंद आया अंदाज

उर्फी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान झूठी अफवाहों पर उर्फी जावेद के जवाब देने का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और उनके आउफिट को भी जमकर तारीफें मिल रही हैं. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट पर ब्लैक रंग से अपना बयान लिखवा रखा है और इस टी-शर्ट को ब्लैक रंग की जींस के साथ पेयर किया है. बता दें कि उर्फी बिग बॉस ओटीटी पर नजर आई थीं लेकिन काफी जल्दी शो से बाहर भी हो गई थीं.

Url Title
Urfi Javed Video Viral wearing Tshirt Not Javed Akhtar Granddaughter Written on it
Short Title
VIDEO: Urfi Javed ने टी-शर्ट पर क्यों लिखवाया 'जावेद अख्तर की पोती नहीं'?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Urfi Javed
Caption

उर्फी जावेद

Date updated
Date published
Home Title

VIDEO: Urfi Javed ने टी-शर्ट पर क्यों लिखवाया 'जावेद अख्तर की पोती नहीं'?