डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस Urfi Javed अपनी अजब-गजब ड्रेस डिजाइनिंग के चलते रोज ही खबरों में रहती हैं. वह ऐसे एक्सपेरिमेंट करती हैं कि उन्हें इग्नोर भी नहीं किया जा सकता. उनके वीडियो एंटरटेनिंग होते हैं यही वजह है कि पैपराजी उनके पीछे-पीछे घूमते हैं. कभी तारीफ मिलती है तो कभी ताने लेकिन उर्फी की तस्वीरें इंटरनेट पर आएं तो खाली नहीं जाती. ये अलग-अलग एक्सपेरिमेंट कई बार उर्फी को भारी भी पड़ जाते हैं. दरअसल 11 मार्च को उर्फी ने जो ड्रेस पहनी थी उसमें बॉटम तो सही था लेकिन टॉप की जगह उन्होंने कई सारी चेन पहनी थीं. इन चेन्स की वजह से उर्फी के गले पर जख्म हो गए.
उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए गर्दन की हालत दिखाई. जख्मी गर्दन देख कुछ लोगों सहानुभूति दिखाई तो वहीं कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने उर्फी को ट्रोल किया. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि ज्यादा फैशन में क्या कुछ हो सकता है यह उसका नतीजा है. कई लोगों ने उन का मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि क्या अब स्वाद आ गया है.
उर्फी के लिए रोज की बात है ट्रोलिंग
उर्फी अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है लेकिन जब वो अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो अक्सर ही निशाने पर आ जाती हैं. हालांकि उर्फी का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बीते दो साल से लगातार सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद बीते साल बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी थीं. हालांकि वह 8वें दिन ही बाहर हो गईं. बिग बॉस के घर में हुए झगड़ों ने उन्हें खबरों में ला दिया. उर्फी ने इसके बाद लगातार ही अपने बयानों और ड्रेसेज के चलते खुद को चर्चा में बनाए रखा है.
ये भी पढ़ें:
1- Radhey Shyam ने दो दिन में कमाए 100 करोड़, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
2- Saisha Shinde ने Lock Up में बयां किया दर्द, 10 साल की उम्र में परिवार के सदस्य ने किया था मोलेस्ट
- Log in to post comments
इस चेन वाले टॉप की वजह से जख्मी हुईं Urfi Javed, देखिए कैसी हो गई हालत