डीएनए हिंदी: टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डिसेना (Vivian Dsena) और उनकी पत्नी वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) ने अपनी शादी के 8 सालों बाद तलाक (Divorce) लेने का ऐलान कर दिया है. दोनों ने रिश्ता टूटने के बाद एक इमोशनल ज्वाइंट स्टेटमेंट भी जारी किया है. इस स्टेटमेंट के जरिए दोनों ने फैंस को खास मैसेज देते हुए उनसे सपोर्ट मांगा है. बता दें कि दोनों काफी समय पहले से ही दोनों अलग रह रहे थे. विवियन और वाहबिज काकी मुलाकात 2010 में शो 'प्यार की एक कहानी' के दौरान हुई थी.

तरफदारी या इल्जाम लगाने की गुंजाइश नहीं

3 साल लंबे रिलेशनशिप के बाद विवियन डिसेना और वाहबिज दोराबजी ने 2013 में शादी की थी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो शादी के 4 सालों बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं और दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला कर लिया था. वहीं, अलग होने के 4 सालों बाद यानी शादी के 8 साल बाद विवियन और वाहबिज ने तलाक ले लिया है. दोनों ने बॉम्बे टाइम्स को ज्वाइंट स्टेटमेंट भी दिया है. जिसमें लिखा है- 'ये आपसी सहमति से लिया गया फैसला है और इसमें किसी की तरफदारी करने या अलगाव के लिए किसी पर इल्जाम लगाने की कोई गुंजाइश नहीं है. हम अपने फैंस से उम्मीद करते हैं कि वो समझेंगे'.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill के पिता संतोख पर बाइक सवारों ने चलाई गोली, ईंट फेंककर बॉडीगार्ड ने बचाई जान

फैंस के लिए खास मैसेज

इस स्टेटमेंट में आगे लिखा है- 'हमने अपना रिलेशनशिप प्राइवेट ही रखा है और हमारे लिए पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना मुश्किल काम है. उम्मीद है कि हम इसी तरह भविष्य में भी अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट के साथ काम करते रहेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि आपके प्यार और सपोर्ट के बदले में अपने शुभचिंतकों को आने वाले अच्छे प्रोजेक्ट्स दे सकें'.

Url Title
TV trending news Vivian Dsena and Vahbiz Dorabjee divorce after 8 years of marriage issues joint statement
Short Title
Vivian Dsena ने शादी 8 सालों बाद पत्नी Vahbiz Dorabjee से लिया तलाक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vivian Dsena, Vahbiz Dorabjee
Caption

विवियन डिसेना, वाहबिज दोराबजी

Date updated
Date published