डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स-वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों ही रिश्ता टूटने के बाद अब मूव ऑन कर चुके हैं और अब खुलकर अपनी डेटिंग लाइफ भी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. जहां एक तरफ ऋतिक, एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ सुजैन, अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं. बीते दिनों ये दोनों कपल अपने-अपने पार्टनर के साथ एयरपोर्ट पर साथ हाथ में हाथ डाले दिखाई दिए थे. वहीं, अब सुजैन खान, अपने बॉयफ्रेंड और एक्स-हसबैंड के साथ मिलकर पार्टी की और इस सेलीब्रेशन में सबा आजाद भी नजर आईं.
वायरल हो रही तस्वीरें
हाल ही में सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसके जरिए उन्होंने सभी को दिखा दिया है कि तलाक के बाद भी अपने एक्स के साथ अच्छे रिश्ते रखे जा सकते हैं. सुजैन ने अर्सलान, ऋतिक और सबा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सभी जमकर पार्टी करते दिख रहे हैं. इसके अलावा चारों के बीच बॉन्डिंग भी बेहद शानदार दिख रही है. यहां देखें वायरल ही रही ये तस्वीरें-
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड उमर रियाज के फैंस की वजह से परेशान हुईं Rashami Desai, लेनी पड़ी पुलिस की मदद
ये भी पढ़ें- Fact Check: वरमाला डाले दूल्हा-दुल्हन वाले लुक में दिखे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, वायरल हुई शादी की यह फेक फोटो
सुजैन ने दिए रिलेशनशिप गोल्स
बता दें कि सुजैन खान और ऋतिक रोशन साल की शादी के बाद अलग हो गए थे. तलाक के बाद भी दोनों अकसर एक-दूसरे के परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई दे जाते थे. इसके अलावा बच्चों के साथ सुजैन और ऋतिक वैकेशन पर भी जा चुके हैं. वहीं, अब अपने एक्स के पार्टनर्स के साथ पार्टी की फोटोज शेयर करते हुए सुजैन ने वाकई फैंस को रिलेशनशिप गोल्स दिए हैं.
- Log in to post comments
Sussanne Khan ने बॉयफ्रेंड और एक्स- हसबैंड संग की पार्टी, साथ में दिखीं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद