Sunil Pal Missing: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल अचानक लापता हो गए हैं. सुनील पाल एक शो के लिए एक दिसंबर को मुंबई में अपने घर से निकले थे, जहां से उन्हें बिहार के पटना पहुंचना था. उन्होंने मंगलवार (3 दिसंबर) तक घर लौटकर आने की बात अपनी पत्नी से कही थी, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे. उनसे फोन पर भी कॉन्टेक्ट नहीं हो पाने के कारण उनका पूरा परिवार परेशान है. इसके चलते उनकी पत्नी ने मंगलवार को मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचकर उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने सुनील पाल की तलाश शुरू कर दी है.
पूरा दिन मिलाती रही फोन, नहीं हुआ कॉन्टेक्ट
सुनील पाल की पत्नी सुनीता पाल ने सांताक्रूज पुलिस को बताया कि उनके पति 1 दिसंबर को किसी शो में शिरकत करने के लिए घर से निकले थे. उन्हें पटना में शो करना था. वे अक्सर शो के लिए मुंबई से बाहर जाते रहते हैं. पटना के बाद उन्हें हरिद्वार भी जाना था, लेकिन उन्होंने 3 दिसंबर को हर हाल में वापस लौट आने की बात कही थी. सुनीता ने पुलिस से कहा कि मंगलवार सुबह से ही वे लगातार अपने पति का फोन मिला रही हैं, लेकिन उनका कॉन्टेक्ट ही नहीं हो पा रहा है. इसी कारण वे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची हैं.
कौन हैं सुनील पाल
सुनील पाल को राजू श्रीवास्तव जैसे कॉमेडियंस के साथ का कॉमेडियन माना जाता है. साल 2005 में 'द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से सुर्खियों में उनका नाम आया. उनकी स्टैंडअप कॉमेडी को बेहद पसंद किया गया था. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में भी एक्टिंग करने का मौका मिला है. वे 'फिर हेरा फेरी', 'बॉम्बे टू गोवा', 'किक' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लुभा चुके हैं. उनकी आखिरी फिल्म साल 2018 में आई 'तेरी भाभी है पगले' थी. इसके बाद से वे सोशल मीडिया पर ही ज्यादातर एक्टिव दिखाई दिए हैं या कॉमेडी शोज में जाते रहते हैं.
बेबाक बयानबाजी के लिए रहते हैं विवादों में
सुनील पाल अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी चर्चा में रहते हैं, जिसके चलते अमूमन वे विवादों में घिरे रहते हैं. इसके चलते उनका अपने अच्छे दोस्त कपिल शर्मा के साथ भी अलगाव हो चुका है, जिनके शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की उन्होंने बेहद आलोचना की थी. उन्होंने कपिल शर्मा पर खराब भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कॉमेडियन सुनील पाल अचानक लापता, पटना से हो गए गायब, पत्नी ने मुंबई में दर्ज कराई FIR