डीएनए हिंदी: अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) जब से रिलीज हुई है तब से ही इसके एक्शन सीन्स से लेकर म्यूजिक तक लोगों को दिलों पर छाया हुआ है. इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए हैं. वहीं, हाल ही में रश्मिका पर फिल्माए गए एक गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा जबरदस्त चर्चा में आ गया है. यह गाना है 'सामी सामी' (Song Saami Saami) जिसे मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने गाया है. सुनिधि की दमदार अवाज ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इसके कुछ लिरिक्स सुनिधि को बेहद आपत्तिजनक लगे थे.

बदले थे ये लिरिक्स

फिल्म 'पुष्पा' के हिट सॉन्ग 'सामी सामी' में सुनिधि की शानदार अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया है. वहीं, इस गाने की रिकॉर्डिंग से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है जिसमें पता चला है कि सुनिधि ने इस गाने की कुछ लाइनें बदली थीं.  दरअसल, 'सामी सामी' गाने के अंतरे  में 'लूंगी लपेटे पिया' का जिक्र आता है जिसे लेकर सुनिधि ने आपत्ति जताई थी. इस गान में पहले लाइनें थीं- 'लूंगी उठा के' जिसके बदले उन्होंने 'लूंगी लपेट के' कर दिया था. इसके अलावा 'गुटका' के बदले उन्होंने 'बीड़ा चबाके' दिया था.

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari के विवादित बयान का सामने आया पूरा वीडियो, कुछ और ही निकला मामला

लोगों को पसंद आया गाना

सुनिधि चौहान के इस कदम के बारे में 'सामी सामी' के गीतकार रकीब आलम ने बताया है. रकीब ने बताया कि इन शब्दों के बदलाव के बाद सुनिधि ने गाना रिकॉर्ड किया. बता दें कि अल्लू अर्जुन की  फिल्म 'पुष्पा' के सारे गाने पॉपुलर हैं और 'सामी सामी' गाना सुनिधि की आवाज में लोगों का दिल जीत रहा है. इसके अलावा गाने में रश्मिका के मूव्स भी इंटरनेट पर ट्रेंड करते दिखाई दे रहे हैं.

Url Title
Sunidhi Chauhan changed Pushpa song Saami Saami objectionable lyrics Allu Arjun and Rashmika Mandanna
Short Title
Pushpa के गाने Saami Saami में सुनिधि चौहान को आपत्तिजनक लगे थे ये शब्द
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunidhi Chauhan, song Saami Saami
Caption

सुनिधि चौहान ने बदले गाने सामी सामी के लिरिक्स

Date updated
Date published
Home Title

Pushpa के गाने Saami Saami में सुनिधि चौहान को आपत्तिजनक लगे थे ये शब्द, बदल डाले लिरिक्स