डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन (Sridevi Death Anniversary) के सदमे को आज तक लोग भुला नहीं पाए हैं. वो 24 फरवरी 2018 को दुनिया को कहकर चली गई थीं. पहले बताया जा रहा था कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई लेकिन पोस्टमार्टम के बाद सामने आया कि मौत की असली वजह पानी में डूबना था. श्रीदेवी की मौत की खबर ने फैंस, परिवार के साथ-साथ बोनी कपूर को भी तोड़ कर रख दिया था. उनके आखिरी लम्हों में पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) साथ थे और उन्होंने बताया था कि उस रात दुबई के कमरा नंबर 2201 में क्या हुआ था?

दुबई में थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी का का निधन 54 की उम्र में हुआ था और उस दौरान वो दुबई के एक होटल में ठहरी हुई थीं. वो दुबई अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पहुंची थीं. शादी में श्रीदेवी के साथ बोनी और उनकी बेटी खुशी कपूर भी थीं लेकिन बोनी को 22 फरवरी को लखनऊ में एक मीटिंग अटेंड करनी थी इसलिए वो वापिस आ गए थे.

ये भी पढ़ें- सारा अली खान संग चैट करता था Sukesh Chandrashekhar, जाह्नवी कपूर को दिया महंगा तोहफा?

'पापा मैं तुम्हें मिस कर रही हूं'

बोनी कपूर ने श्रीदेवी के आखिरी लम्हों से जुड़ी दर्दनाक दास्तां ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा को बताई थी. जिसके बाद ये कहानी सबके सामने आई. बोनी कपूर ने बताया था कि किस तरह वो सरप्राइज देने पहुंचे थे लेकिन उन्हें पता ही नहीं था कि उनकी जिंदगी में कितनी बड़ी ट्रैजिडी आने वाली है. नाहटा ने बताया कि श्रीदेवी बोनी को प्यार से 'पापा' कहकर बुलाती थीं. बोनी कपूर को 24 की सुबह श्रीदेवी का फोन आया और उन्होंने कहा कि 'पापा मैं तुम्हें मिस कर रही हूं'. इस फोन कॉल के बाद बोनी ने श्रीदेवी को सरप्राइज देने का फैसला किया और उन्होंने दोपहर 3:30 की फ्लाइट की और शाम 6.20 बजे दुबई पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- Pratik Sehajpal को पपराजी ने बताया 'दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला', देखें- क्या मिला रिएक्शन

जब सरप्राइज देने पहुंचे बोनी

बोनी कपूर ने श्रीदेवी का कमरा नंबर 2201 एक डुप्लीकेट चाबी से खोला और श्रीदेवी हैरान रह गईं. दोनों ने एक-दूसरे संग लगभग आधे घंटे तक वक्त बिताया और फिर डिनर का प्लान बना तो श्रीदेवी नहाने चली गईं. वहीं, बोनी लिविंग रूम में टीवी देखने लगे. काफी देर बीत जाने पर डिनर के लिए लेट होने लगा तो बोनी ने श्रीदेवी को आवाज लगाई लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं आने पर उन्होंने बेडरूम में जाकर बाथरूम का दरवाजा खोला और सामने जो नजारा था उसे देखकर उनके पांव तले जमीन खिसक गई.

बाथटब का वो दर्दनाक नजारा

बाथटब में पूरी तरह पानी भरा हुआ था और श्रीदेवी सिर से पांव तक उसमें डूबी हुई थीं. घबराए हुए बोनी कपूर ने उनके पास जाकर देखा तो कोई मूवमेंट नहीं हो रहा था. ये सब कैसे हुआ खुद बोनी कपूर भी नहीं समझ पाए. श्रीदेवी की मौत आज तक पहेली बनी हुई है.
 

Url Title
Sridevi Death Anniversary when Boney Kapoor recounts Sridevi tragic final moments
Short Title
Sridevi Death Anniversary: बोनी कपूर ने बताई थी आखिरी रात की दर्दनाक कहानी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sridevi Death Anniversary
Caption

Sridevi Death Anniversary

Date updated
Date published
Home Title

Sridevi Death Anniversary: क्या हुआ था दुबई के कमरा नंबर 2201 में? बोनी कपूर ने बताई आखिरी रात की दर्दनाक कहानी