डीएनए हिंदी: लीजेंड्री सिंगर Lata Mangeshkar पिछले 17 दिनों से तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सेहत को लेकर चिंता का माहौल है लेकिन राहत की बात यह है कि इलाज काम कर रहा हैं. उनकी हालत में हल्का सुधार है. देशभर में उनके जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने के लिए दुआएं हो रही हैं और अयोध्या में तो संतों ने पूजा शुरू कर दी है.
हाल ही में अयोध्या मे लता मंगेशकर के लिए महामृत्युंजय जाप और हवन किया गया है. मंगेशकर के लिए आयोजित पवित्र अनुष्ठान में शामिल जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज का कहना है कि वह यह भी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 93 वर्षीय सिंगर से मिलने के लिए जाएं, जो इस समय आईसीयू में हैं.
जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा, "हमने गायिका लता मंगेशकर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय जाप किया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उनसे मिलने का अनुरोध करुंगा."
बता दें कि लता मंगेशकर कुछ दिन पहले ही हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव मिली थीं. इसके अलावा उन्हें निमोनिया की शिकायत भी थी. उन्हें 8 जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था. मंगेशकर परिवार ने गायिका के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से एक बार फिर लोगों से अपील की थी कि वे लता मंगेशकर की सेहत को लेकर अफवाहें फैलाने से बचें.
लता मंगेशकर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया गया है. इसमें लिखा है, 'लता दीदी के स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ है और वह अभी भी आईसीयू में हैं. कृपया दीदी के स्वास्थ्य के बारे में परेशान करने वाली अफवाहें फैलाने से बचें. धन्यवाद.' परिवार ने कहा कि लता मंगेशकर का इलाज डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसका नेतृत्व डॉ प्रतीक समदानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
1- 66 साल के Anupam Kher को उनकी मां ने कहा बेवकूफ, VIRAL हुआ मां-बेटे का वीडियो
2- पूरी तरह बदल चुकी हैं छोटी आनंदी Avika Gor, हॉलीवुड एक्ट्रेसेज को दे रही हैं टक्कर
- Log in to post comments
Lata Mangeshkar की अच्छी सेहत के लिए अयोध्या में किया गया महामृत्युंजय जाप