डीएनए हिंदी: तेलुगू फिल्म स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों चर्चा में हैं. वो भी अपने एक हालिया बयान को लेकर. उस बयान में महेश बाबू ने कहा था कि हिंदी सिनेमा उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता. बस फिर क्या था उनके इस बयान को लेकर खाफी खींचतान मची हुई है. बॉलीवुड के कुछ सितारों ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी है और उन्हें जमकर सुनाया है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल हाल ही में अदिवि शेष की फिल्म ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर महेश ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था. महेश ने कहा था, 'मुझे हिंदी फिल्मों से कई ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो लोग मुझे अफोर्ड कर सकते हैं. मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं कर सकता जो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकती.'
ये भी पढ़ें: South Vs Bollywood: Mahesh Babu के कमेंट पर सुनील शेट्टी ने दिया तगड़ा जवाब, बोले- बाप हमेशा बाप रहेगा
अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे ऐसा ही मिलता-जुलता सवाल पूछा गया है. साल 2008 में शाहरुख खान से बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एक प्रेस कॉन्फेंस में ऐसा ही सवाल पूछा गया था. शाहरुख से हॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में सवाल किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा- 'मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है. हो सकता है वहां मुझे ऐसा रोल मिले, जहां बोलने का मौका न मिले. मैं मॉडेस्टी नहीं दिखा रहा हूं. मगर मुझे लगता है कि मैं 42 साल का हो गया हूं. मेरा रंग थोड़ा ब्राउनिश सा है. बतौर एक्टर मेरे अंदर कोई यूएसपी नहीं है, मुझमें स्पेशैलिटी नहीं है. इसलिए मैं इंडियन फिल्मों में ही काम करना चाहता हूं और चाहता हूं कि उन फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलवाऊं.'
SRK explains why he never entertained the idea of working in Hollywood. @iamsrk at the Berlinale 2008 press conference, Berlin, Germany pic.twitter.com/MR3DprkMCV
— srk1000faces - Fan Account 🇩🇪 (@srk1000faces) May 11, 2022
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि महेश बाबू को शाहरुख खान से कुछ सीखना चाहिए. उन्हें सीखना चाहिए कि सवालों का जवाब किस अंदाज़ में दिया जाए.
ये भी पढ़ें: South Vs Bollywood: Mahesh Babu के कमेंट पर सुनील शेट्टी ने दिया तगड़ा जवाब, बोले- बाप हमेशा बाप रहेगा
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं महेश बाबू
महेश बाबू साउथ फिल्मों के सबसे बड़े एक्टर्स में गिने जाते हैं. वो अपनी फिल्मों के लिए तगड़ी फीस भी लेते हैं. इसके मामले में वो बॉलीवुड के ए-लिस्टर स्टार्स को भी टक्कर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू पहले एक फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपये रुपये फीस चार्ज करते थे लेकिन अचानक अभिनेता ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब वो एक फिल्म का 80 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
अभिनेता की कुल संपत्ति 32 मिलियन डॉलर बताई जाती है. यानी महेश बाबू की कुल नेट वर्थ 244 करोड़ रुपये के आसपास है. अभिनेता की ज्यादार कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है.
ये भी पढ़ें : Mahesh Babu की कॉपी है उनकी बेटी सितारा, जानिए- किस सुपरस्टार को मानती है बेस्ट फ्रेंड
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Shahrukh Khan का पुराना वीडियो हुआ ट्रेंड, फैंस ने की तारीफ बोले- Mahesh Babu को इससे कुछ सीखना चाहिए