डीएनए हिंदी: अपनी एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों वो ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) से अपने तलाक को लेकर चर्चा में थे पर अब धनुष एक नई मुसीबत में फंस गए हैं. उनके खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने एक समन जारी किया है. समन में एक कपल ने दावा किया है कि धनुष उनके बेटे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक केस करने वाली दपंत्ति का नाम कथिरेसन और मीनाक्षी है. उनका मानना है कि दिग्गज अभिनेता धनुष उनके बेटे हैं. वो सालों पहले घर छोड़कर ऐक्टिंग के चलते चेन्नई चले आए थे. इस कपल ने मद्रास हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया था, जो पिछले कई सालों से चल रहा है.
केथिरेसन ने कोर्ट में दावा किया है कि एक्टर ने डीएनए जांच के फर्जी पेपर जमा किए थे जिसके लिए उन्होंने पुलिस जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि साल 2020 में इस मामले को इसी डीएनए टेस्ट के आधार पर रद्द कर दिया गया था. उन्होंने अदालत से आदेश को रद्द करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Hindi विवाद: अजय देवगन- किच्चा सुदीप की जंग पर सोनू निगम का बड़ा बयान, जानें- किसे बताया सबसे प्राचीन भाषा
कपल ने धनुष से की मुआवजे की मांग
अपील के बाद कोर्ट की ओर से धनुष के खिलाफ नोटिस जारी हो गया है. इस कपल का दावा है कि धनुष उनका तीसरा बेटा है. वो फिल्मी करियर बनाने के चलते घर छोड़कर चला गया था. साथ ही कथिरेसन और मीनाक्षी ने हर महीने 65 हजार रुपये के मासिक मुआवजे की मांग भी की है. हालांकि धनुष कथिततौर पर इन सभी आरोपों को पहले ही खारिज कर चुके हैं.
कथिरेसन की याचिका को पहले मदुरै हाई कोर्ट में खारिज कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने अभिनेता धनुष के खिलाफ नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Neha Sharma ने दिखाया बोल्ड अंदाज, Photos पर दीवाने हुए फैंस
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो क
- Log in to post comments