डीएनए हिंदीः भारत में फिल्मों (Indian Movies) का बाजार बहुत बड़ा है. हिंदी फिल्मों के अलावा दक्षिण भारत की फिल्मों ने पिछले कुछ दशकों में लोगों के मन में एक अलग जगह बनाई है. बात अगर साउथ में बनी फिल्मों की करें तो उनका रीमेक हिंदी सिनेमा में बहुत पसंद किया जाता है. हाल में आई 'पुष्पा' फिल्म के हिंदी वर्जन को हिंदी पट्टी के राज्यों में जमकर सराहा जा रहा है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि साउथ इंडियन मूवी को हिंदी पट्टी में तारीफ मिली हो. इससे पहले भी कई बार हिंदी भाषा के फिल्मों के दर्शकों ने साउथ इंडियन मूवीज के रीमेक और हिंदी में डब की गईं टॉलीवुड फिल्मों को जमकर सराहा है.आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ साउथ इंडिया की फिल्मों के बारे में जिन्हें हिंदी के दर्शकों ने जमकर पसंद किया.
पढ़ें- कोई कहता था होठ पतले हैं कोई नाक पर करता था कंमेंट, Kriti Sanon ने दिया जवाब
बाहुबली
अगर बात साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक की हो, तो 2015 मे आई बाहुबली: द बिगनिंग (Baahubali: The Beginning) को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इस फिल्म ने आते ही धूम मजा दी थी. 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपये की कमाई करके इतिहास रच दिया था. इस फिल्म को मेकर्स ने एक प्रश्न के साथ मूवी के पहले पार्ट को खत्म किया - कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? जिसका जवाब 2017 मे आई फिल्म बाहुबली 2 द कॉन्क्लूज़न में मिला. 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 1 हफ्ते में 790 करोड़ का बिजनेस कर लिया था.
पुष्पा
'पुष्पा द राइज फिल्म' 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को हिंदी पट्टी में खूब सराहा जा रहा है. लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में शेषाचलम नाम के जंगल की कहानी बताई जाती है. जंगल लाल चंदन की तस्करी के लिए फेमस होता है.
साहो
बाहुबली फिल्म के बाद प्रभास से फैंस की उम्मीद बहुत बढ़ गईं थी. 2019 में आई इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी थीं. इस फिल्म को 350 करोड़ बजट के साथ बनाया गया था. जिसमे अंडरंकवर एजेंट और उसके पार्टनर की कहानी को दिखाया गया है. बहुत अच्छे रिस्पांस के साथ फिल्म ने कुल 433 करोड़ की कमाई की थी.
KGF
2018 में आई KGF से शायद ही किसी को उम्मीद हो लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई. मात्र 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 2018 में ही शाहरुख की जीरो भी आयी थी पर KGF के सामने टिक नहीं पाई.
2.0
2018 में आई 2.0, रजनीकांत के फैंस ने उन्हें उस फिल्म के लिए खूब सराहा था. यह एक 3D फिल्म थी. जिसने कुल 520 करोड़ की कमाई की और हिंदी में फिल्म ने 190 करोड़ रुपये कमाए. इस फिल्म में रोबोट फिल्म के आगे की कहानी दिखाई गई है.
पढ़ें- PHOTO: Kiara Advani ने Siddharth Malhotra के बर्थडे पर किया प्यार का इजहार!
- Log in to post comments