डीएनए हिंदीः रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  की शादी के बाद अब एक और कपल की शादी चर्चा में है. पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने अपनी गर्लफ्रेंड  प्रिया बेनीवाल (Priya Beniwal)  से शादी कर ली है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सिंगिंग के अलावा मिलिंद गाबा बिग बॉस ओटीटी में भी भाग ले चुके हैं. वहीं प्रिया बेनीवाल फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल की बहन हैं. दोनों एक दूसरे को लंबे से डेट कर रहे थे. 

दोनों ने की ग्रेंड शादी 
मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ने बहुत ग्रेंड शादी है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं. फोटो के बैकग्राउंड में दिख रही डेकोरेशन से साफ पता चलता है कि दोनों ने बहुत बड़ी शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. साथ ही फैंस दोनों के ढेर सारी शुभकामनांए दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः Ranbir-Alia के रिसेप्शन की INSIDE PHOTOS, देखें कौन गया और किसने मिस की पार्टी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MusicMG🦉 (@millindgaba

1 हफ्ते से चल रहे थे शादी के फंक्शन
मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ने अपनी शादी के सारे फंक्शन को धूमधाम से मनाया है. शादी की रस्में 11 अप्रैल से चल रही थी. 13 अप्रैल को दोनों ने दोस्तों और परिवार के साथ कॉकटेल पार्टी भी रखी थी. 15 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी हुई और 16 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. 

ये भी पढ़ेंः Ranbir Kapoor-Alia Bhatt के बाद अब होगी करिश्मा कपूर की शादी, फोटो वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MusicMG🦉 (@millindgaba)

मिलिंद गाबा ने दिए हैं कई सुपरहिट गाने

मिलिंद गाबा को असली फेम 'यार मोड़ दो' पंजाबी गाने से मिला था. इस गाने के खबर लिखते समय तक यूट्यूब पर 251 मिलियन व्यू हैं. इसके अलावा उनके जिंदगी दी पौड़ी, तेरी यारी, दारू पार्टी जैसे ढेर सारे गानों ने खूब धूम मचाई थी. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
Singer Millind Gaba marry to her girlfriend priya beniwal have a look on heart warming pictures
Short Title
सिंगर Millind Gaba ने की गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल संग शादी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit:  Instagram/millindgaba
Date updated
Date published