डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के अपने एक बयान की वजह से जबरदस्त विवादों में आ गई हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर क्रिटिसिज्म का सामना तो करना ही पड़ रहा है और इसके साथ ही कई संगठनों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी है. दरअसल, श्वेता ने एक ईवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान भगवान से जोड़कर ब्रा साइज पर एक स्टेटमेंट दिया था जिसके बाद से हंगामा मचा हुआ है. वहीं, अब इस ईवेंट से उनके बयान का पूरा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि श्वेता ने ये बयान ऐसे ही नहीं दे दिया बल्कि वो किसी बात पर रिएक्शन दे रही थीं.

क्या है पूरा मामला?

श्वेता तिवारी अपनी वेब सीरीज 'फैशन शो' के प्रमोशन के दौरान भोपाल में मीडिया से बातचीत कर रही थीं और इस दौरान उन्होंने कह दिया- 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'. अब इस बातचीत का पूरा वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर आपको समझ आएगा कि उन्होंने यह बात असली भगवान नहीं कही थी बल्कि वो वेब सीरीज के को-स्टार सौरभ राज जैन के बारे में बात कर रही थीं. सौरभ ने टीवी शो 'महाभारत' में भगवान कृष्ण के रोल किया था और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी ने जब सौरभ से अलग-अलग रोल्स के लिए उनके ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सवाल किया तो श्वेता ने मजाक करते हुए ये स्टेटमेंट दिया. श्वेता ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि सौरभ वेब सीरीज 'फैशन शो' में ब्रा फिटर का किरदार का निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जब Kapil Sharma को शो की गिरती TRP पर मिले थे ताने, लोग बोले- Salman ने तोड़े हाथ-पैर 

 

 

मच गया बवाल

इससे पहले इस वीडियो का सिर्फ छोटा सा हिस्सा सामने आया था, जिसमें वह बोल रही थीं, मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं. श्वेता के इस बयान पर कई लोग नाराज हो गए थे. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रिपोर्ट मांगी साथ ही श्वेता तिवारी के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई थी. वहीं, अब देखना होगा कि एक्ट्रेस इस पूरे मामले पर क्या रिएक्शन देती हैं.

Url Title
Shweta Tiwari Controversial statement over bra size full video leaked
Short Title
Shweta Tiwari के विवादित बयान का सामने आया पूरा वीडियो, कुछ और ही निकला मामला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shweta Tiwari
Caption

श्वेता तिवारी

Date updated
Date published
Home Title

Shweta Tiwari के विवादित बयान का सामने आया पूरा वीडियो, कुछ और ही निकला मामला