डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इन दिनों बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में सीजन विनर बनने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं. इस बीच उन्हें फैंस के साथ-साथ बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की सपोर्ट मिल रहा है. हाल ही में शिल्पा, शमिता के लिए वोट मांगती नजर आईं. उन्होंने पैपराजी और फैंस से शमिता को वोट देने के लिए कहा है. शिल्पा अपनी ही रही बहन शमिता को भी रिएलिटी शो विनर बनते देखना चाहती हैं. वहीं, बहन के लिए वोट की अपील हुए शिल्पा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ शिल्पा का ये वीडियो
बिग बॉस 15 फिनाले के करीब है और ऐसे में शिल्पा शेट्टी, शमिता के लिए सपोर्ट जुटाने में लगी हुई हैं. हाल ही में विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. उनके साथ बेटी शमिशा और बेटा वियान भी नजर आ रहा है. शिल्पा इस दौरान स्टाइलिश ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. शिल्पा ने जैसे ही पैपराजी को एयरपोर्ट पर देखा तो बोल पड़ीं- 'वोट करो यार, शमिता के लिए, जीतनी चाहिए इस बार, आप लोगों के आशीर्वाद से'. यहां देखें वायरल हो रहा शिल्पा का ये वीडियो-
रो पड़ी थीं शमिता
बता दें कि शमिता बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रही थीं. उस दौरान वो शो की विनर नहीं बनी थीं लेकिन खूब चर्चा में रही थीं. इसके बाद शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 का हिस्सा बनीं. बीते दिनों राखी सावंत ने शमिता शेट्टी के कंधे में लगी चोट का मजाक उड़ाया तो शमिता रो पड़ी थीं. उस दौरान शिल्पा ने अपनी बहन की मेंटल हेल्थ पर पड़ रहे बुरे असर को लेकर बात की थी और उन्हें सपोर्ट दिया था.
- Log in to post comments