डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बंगला मन्नत (Mannat) मुंबई के बांद्रा में स्थित है. ये बंगला इस जगह का सबसे चर्चित लैंडमार्क है. इस बंगले से शाहरुख को खास लगाव है, बताया जाता है शाहरुख इस बंगले को अपने परिवार के लिए बेहद लकी मानते हैं इसलिए इसका नाम 'मन्नत' रखा है. वहीं, हाल ही में सभी तक चौंक गए जब एक शख्स ने शाहरुख के 'मन्नत' को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. इस शख्स ने सीधा पुलिस को ही फोन करके ये धमकी दी थी. हालांकि, अब बताया जा रहा है कि ऐसी हरकरत करना वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में चुका है. बताया ये भी जा रहा है कि इस शख्स ने मुंबई की कई और मशहूर लोकेशन पर बम धमाका करने की बात कही थी.
कई जगहों पर बम धमाकों की धमकी
शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' को लेकर महाराष्ट्र पुलिस के पास एक शख्स ने फोन किया था और इस बंगले के साथ-साथ कई और जगहों पर बस धमाके दी धमकी दे डाली थी. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो 6 जनवरी को एक शख्स ने कॉल किया था और धमकी दी थी कि वो शिवाजी महाराज टर्मिनस, कुरला रेलवे स्टेशन, शाहरुख खान के बंगले के पास और एक नवी मुंबई स्थित गुरुद्वारे में न्यूक्लियर बम से धमाका कर देगा. इस मामले में आरोपी को मुंबई नहीं बल्कि मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'हमें महाराष्ट्र पुलिस ने संपर्क करते हुए दावा किया कि उन्हें जबलपुर से आतंकी हमले की कॉल आई है'.
ये भी पढ़ें- Omicron वेरिएंट से संक्रमित हुईं Hrithik Roshan की Ex-वाइफ Sussane Khan, बताई हालत
पुलिस ने बताई पहचान
वहीं, पीटीआई से बात करते हुए जबलपुर से एएसपी गोपाल कंदेल ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने एक फोन नंबर दिया था जिसके आधार पर जितेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. 35 साल का ये शख्स आदतन शराबी और ऐसे कई घपले वाली कॉल्स कर चुका है. इससे पहले डायल 100 के स्टाफ से ये शख्स झगड़ा करने को लेकर भी सुर्खियों में रह चुका है.
- Log in to post comments

शाहरुख खान
Shahrukh Khan के बंगले 'मन्नत' को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस को फोन पर दी थी चेतावनी