डीएनए हिंदी: Bollywood News- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में फंसाने की साजिश रचने के आरोप का सामना कर रहे समीर वानखेड़े ने एक नया खुलासा किया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने दावा किया है कि आर्यन के जेल में रहने के दौरान शाहरुख ने कई बार उनसे व्हाट्सएप पर बात की थी. उन्होंने हाई कोर्ट को बताया है कि शाहरुख अपने बेटे को छोड़ने की विनती कर रहे थे. साथ ही यह भी कह रहे थे कि जेल में मेरे बेटे का ध्यान रखना.
आइए आपको बताते हैं दोनों के बीच क्या बातचीत हुई
दरअसल समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट में रिट पिटिशन दाखिल की थी, जिसमें दावा किया गया है कि शाहरुख खान ने आर्यन खान के जेल में रहने के दौरान कई बार उनसे व्हाट्सएप चैट पर बात की थी, जिसमें वे बार-बार आर्यन को छोड़ने की मांग कर रहे थे.
वानखेड़े ने कोर्ट को बताया कि शाहरुख ने व्हाट्सएप चैट में लिखा, प्लीज जेल में आर्यन पर थोड़ा नरमी रखना. मैं आर्यन खान को ऐसा इंसान बनाने की पूरी कोशिश करूंगा, जिस पर आपको और मुझे गर्व होगा. शाहरुख ने आगे लिखा, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ये घटना (जेल में जाना) उसकी जिंदगी में टर्निंग पॉइंट जैसी साबित होगी. हमें देश को आगे लेकर जाने वाले ईमानदार और मेहनती युवाओं की जरूरत है. आपने और मैने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है, जिसे अगली पीढ़ी फॉलो करेगी. अब ये हमारे हाथ में है कि हम भविष्य के लिए उनमें बदलाव लाएं. आपके सपोर्ट और अच्छाई का एक बार फिर से शुक्रिया अदा करता हूं.
इसके बाद शाहरुख ने वानखेड़े से एक और चैट की, जिसमें उन्होंने लिखा, भगवान आपका भला करे. मुझे आपसे गले मिलने के लिए पर्सनली मिलने आना पड़ेगा. जब भी आपको इसमें सुविधा हो तो प्लीज मुझे बता दें.
'उसे जेल में मत रहने दीजिए, वह इंसान के तौर पर टूट जाएगा'
शाहरुख ने आगे चैट में जो बात लिखी है, वो आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने के बाद की लग रही है. इसमें शाहरुख ने लिखा, इंशाल्लाह. मैं सच में सोचता हूं कि आपने अपने हिसाब से पूरी कोशिश की होगी. पिता के तौर पर भी मैं यही सोचता हूं. कई बार हमारा श्रेष्ठ प्रयास भी पूरी तरह काफी नहीं होता. धैर्य जरूरी है. शुक्रिया. प्यार शाहरुख खान.
इसके बाद शाहरुख ने आगे लिखा, मैं उसे (आर्यन को) जेल में नहीं रहने देने की भीख मांगता हूं. छुट्टियां आने पर वो एक इंसान के तौर पर टूट जाएगा और उसकी रूह तबाह हो जाएगी. आपने मेरे बच्चे को सुधारने का वादा किया था. आपने कहा था कि उसे ऐसी जगह नहीं भेजा जाएगा, जहां से वो पूरी तरह टूटकर और बिखरकर लौटे. इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. एक अच्छा इंसान होते हुए भी आप कुछ स्वार्थी लोगों के लिए उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? मैं उन लोगों के पास जाने और भीख मांगने का वादा करता हूं कि आपके सामने कुछ और ना कहें. मैं अपनी पावर के हिसाब से जो हो पाएगा, वो करूंगा ताकि वे आपसे कही हुई बात को वापस ले लें. मैं ये सब करने का वादा करता हूं. किसी से रुकने के लिए भीख मांगने में भी पीछे नहीं रहूंगा. बस प्लीज आप मेरे बेटे को घर भेज दो. आप भी जानते हैं कि उसके साथ ये बहुत ज्यादा हो गया है.
'मैं पिता के तौर पर आपसे भीख मांगता हूं'
शाहरुख ने आगे समीर वानखेड़े के सामने गिड़गिड़ाने वाले अंदाज में बात की है. उन्होंने लिखा, प्लीज मैं बतौर पिता आपसे भीख मांगता हूं. मैं उनसे आपको कॉल करने के लिए कहूंगा. वादा करता हूं इसे फॉलो करूंगा. प्लीज आज थोड़ी दया दिखा दो. भगवान आपका भला करेगा. आज हमारा दिल मत तोड़ो यार. ये एक पिता की पिता से दरख्वास्त है. मैं भी आपकी ही तरह अपने बच्चों से प्यार करता हूं. समीर मैं एक नम्र और दयालु इंसान हूं. प्लीज अपने सिस्टम और खुद में मेरा यकीन खत्म मत करो. इससे मेरा परिवार टूट जाएगा. आपकी मदद की कोशिश का शुक्रिया. मैं आपका बहुत आभारी हूं. लव शाहरुख खान.
'प्लीज मेरे बेटे को घर आने दें, बस इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता'
शाहरुख ने आगे लिखा, प्लीज मेरे बेटे को घर आने दीजिए. उसके साथ नरमी दिखाइए. बस इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं मांग सकता. आपने मेरा व्यवहार इस पूरे मामले में देखा होगा. आपके काम के मैं कभी खिलाफ नहीं गया. आपने आर्यन को बेहतर इंसान बनाने की बात कही तो मैंने इस पर भी यकीन किया. मैंने उसकी कोई मदद नहीं की. प्रेस से भी नहीं मिला, क्योंकि मुजे आपकी अच्छाई पर यकीन है. क्या प्लीज आप मेरी बेटी से बात कर सकते हैं.
सीबीआई पर भी लगाए हैं वानखेड़े ने फंसाने के आरोप
वानखेड़े ने अपनी पिटिशन में सीबीआई पर भी बदले की कार्रवाई के साथ ही खुद को फंसाने का आरोप लगाया है. वानखेड़े के घर पर सीबीआई ने छापेमारी करने के बाद उनकी एक्ट्रेस पत्नी क्रांति रेडकर का मोबाइल जब्त कर लिया था. वानखेड़े को गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई पूछताछ पर 22 मई तक रोक लगा दी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने ही वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए कहा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मैं पिता के रूप में भीख मांगता हूं, उसे जेल में मत रहने दो' शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े से कही थी ये बात