Shah Rukh Khan Secrets: शाहरुख खान को भले ही आज आप बॉलीवुड सुपरस्टार और किंग खान जैसे नामों से जानते हैं, लेकिन उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारा संघर्ष किया है. इस संघर्ष के कुछ किस्से शाहरुख की करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर जूही चावला (Juhi Chawla) ने साझा किए हैं. जूही ने राज खोला कि अब पूरी दुनिया में कई शहरों में संपत्तियों के मालिक शाहरुख खान के पास एकसमय मुंबई में रहने के लिए घर भी नहीं था. यहां तक कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि वे अपनी कार की EMI भी नहीं भर पाए थे. नतीजतन उनकी कार फाइनेंस कंपनी ले गई थी.
एक दिन में 2-3 शिफ्ट में काम करते थे शाहरुख
जूही चावला सोमवार को गुजरात चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के इवेंट में मौजूद थीं. इस इवेंट में उन्होंने सभी के साथ शाहरुख का संघर्ष साझा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह शुरुआती दिनों में शाहरुख एक दिन में 2-3 शिफ्टों में काम करते थे. उन दिनों वे एक साथ राजू बन गया जैंटलमैन, दिल आशना है और दीवाना जैसी कई फिल्मों में काम कर रहे थे और उनकी शूटिंग के लिए इधर से उधर दौड़ते रहते थे. यह उनके अथक समर्पण और काम से जुड़ी नैतिकता को दर्शाता है. जूही ने याद किया कि उस समय शाहरुख के पास मुंबई में स्थायी घर भी नहीं था. वह सेट पर फिल्म क्रू से बेहद घुलमिल जाते थे और उनके साथ अपना खाना और चाय तक शेयर करते थे.
आज लग्जरी कारों के मालिक शाहरुख की जब छिन गई थी कार
90 के दशक में शाहरुख खान के संघर्ष को याद करते हुए जूही चावला ने कहा कि उनके पास एक ब्लैक जिप्सी हुआ करती थी. इस गाड़ी के वे कुछ EMI नहीं भर पाए, जिससे उसे फाइनेंस कंपनी वाले छीनकर ले गए थे. जूही ने कहा कि मुझे याद है, वे सेट पर बेहद भुनभुनाते हुए पहुंचे थे. तब मैंने उनसे कहा था कि उनके पास भविष्य में बहुत सारी कारें होंगी. आज शाहरुख खान उस पल को कई बार मजाक में याद करते हैं और कहते हैं कि उनके शब्द सच हो गए. आज शाहरुख खान के पास दर्जनों लग्जरी कारें मौजूद हैं और वे मुंबई के बांद्रा में समुद्र के सामने अपने आइकॉनिक बंगले मन्नत में परिवार के साथ रहते हैं.
फिल्मी पर्दे के साथी और असली जीवन के दोस्त
SRK और जूही चावला ने फिल्मी पर्दे पर बहुत सारी फिल्मों मे एकसाथ काम किया था, जिनमें डर, राजू बन गया जैंटलमैन, डुप्लीकेट, राम जाने, यस बॉस, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और वन टू का 4 आदि शामिल हैं. फिल्मों के बाहर भी वे दोनों एक-दूसरे के बेहद गहरे दोस्त हैं. साथ ही दोनों बिजनेस पार्टनर्स भी हैं. दोनों IPL टीम Kolkata Knight Riders के सह मालिक हैं, जो IPL 2025 में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'EMI नहीं भरने पर छिन गई थी शाहरुख की कार' Juhi Chawla ने बताया कैसे संघर्ष से गुजरकर किंग बने SRK