डीएनए हिंदी: जाने-माने एक्टर संजय सूरी 06 अप्रैल 2022 को अपना 51वां जन्मदिन (Sanjay Suri Birthday) सेलीब्रेट करेंगे. आज संजय भले ही बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं लेकिन एक वक्त पर वो इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते थे. उन्होंने क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई थी. वहीं, मॉडलिंग की दुनिया से फिल्मों में कदम रखने वाले संजय सूरी की जिंदगी कभी भी आसान नहीं रही है बल्कि उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया है जब उन्हें रिफ्यूजी कैंप (Refugee Camp) में दिन गुजारने पड़े थे. उनके पिता की मौत एक आतंकी हमले (Terrorist Attack) में हो गई थी.

कश्मीरी पंडित होने का दर्द

संजय सूरी उन कश्मीरी पंडितों में से हैं जिन्हें अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. घाटी में हुए एक आतंकी हमले में उनके पिता की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद 19 साल के संजय को रिफ्यूजी कैंप में दिन गुजारने पड़े थे और पिता की मौत और घर खोने का दर्द लिए वो दिन संजय सूरी के परिवार के लिए बहुत भारी थे. संजय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो अपने पिता का अंतिम संस्कार श्रीनगर में नहीं कर पाए. वो पांच घंटे की दिल्ली तक की यात्रा के दौरान अपने पिता का शव साथ में लेकर गए और वहां जाकर उन्हें आखिरी अलविदा दिया.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Suri (@sanjaysuri)

 

ये भी पढ़ें- Rashmika Mandana Birthday: रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं 'पुष्पा की श्रिवल्ली', 25 की उम्र में बनीं नेशनल क्रश

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files को प्रोपेगैंडा बताने वालों पर भड़के अनुपम खेर, दिखाया दिल दहला देने वाला ऑरिजनल वीडियो

कैसा था फिल्मी करियर

संजय के फिल्मी करियर की बात करें तो इसकी शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की थी. सक्सेसफुल मॉडल बनने के बाद उन्होंने पहली फिल्म 'प्यार में कभी-कभी' की थी जिसमें वो राजेश खन्ना की बेटी रिंकी खन्ना और अभिनेता डीनो मरिया के साथ नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रही लेकिन इसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा. इसके बाद उन्होंने उसके बाद वह 'दामन', 'पिंजर', 'फिलहाल', 'दिल विल प्यार व्यार' और 'झंकार बीट्स' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद 2005 में संजय ने जूही चावला के साथ फिल्म 'माय ब्रदर निखिल' काम किया और इस फिल्म में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

 

Url Title
sanjay suri birthday special know about his father death in terrorist attack and refugee camp days
Short Title
B'day: आतंकी हमले में पिता की मौत, इस एक्टर ने रिफ्यूजी कैंप में गुजारे थे दिन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sanjay suri
Caption

sanjay suri

Date updated
Date published
Home Title

B'day Spl: इस एक्टर ने झेला था कश्मीरी पंडित होने का दर्द, आतंकियों ने की पिता की हत्या, घर छोड़ने पर हुए मजबूर