डीएनए हिंदी: Katrina Kaif और Vicky Kaushal पर फिलहाल शुभकामनाओं की बरसात हो रही है. उनके फैन्स, दोस्त, करीबी, और रिश्तेदार सभी उन्हें इस नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं. इस बीच सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता ने भी विक्की और कटरीना को बधाई दी.
अर्पिता ने दोनों की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई थी. इसके साथ अर्पिता ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई, आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे'. अर्पिता ने इस तस्वीर के साथ एक इवल आई बनाई ताकि उन्हें बुरी नजर न लगे.
बता दें कि सलमान खान इस शादी में शामिल नहीं हुए थे. वहीं अर्पिता ने भी इन्विटेशन की खबर पर कहा था कि उन्हें कोई इन्विटेशन नहीं मिला है. शायद न्यूली वेड कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देगा जिसमें सभी दोस्तों की नाराजगी दूर की जाएगी.
देवर ने ऐसे किया स्वागत
विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल ने भी भाभी कटरीना के स्वागत में एक पोस्ट की. सन्नी ने दोनों को बधाई देते हुए लिखा, 'वेलकम परजाई जी'. अगर आप नहीं जानते तो बता दूं कि पंजाबी में भाभी को परजाई कहा जाता है. सन्नी, विक्की के छोटे भाई हैं और इस रिश्ते से वह कटरीना के देवर हुए.
- Log in to post comments