ईद, वो त्योहार जिसका इंतजार मुसलमानों से ज्यादा सिनेमा लवर्स को और इनमें भी सलमान के फैंस को रहता है. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ईद, सलमान के फैंस के लिहाज से इसलिए भी खास रहती है, क्योंकि इस दौरान उन्हें 'भाई' से तोहफे के रूप में एक फिल्म मिलती है. इसी क्रम में सलमान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म सुपर डुपर हिट हो इसलिए सलमान खान भी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और प्रोमोशन का हर वो हथकंडा अपना रहे हैं जिसका उद्देश्य फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराना है.
सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. यूं तो इन तस्वीरों में सलमान बहुत डैशिंग नजर आ रहे हैं. लेकिन जो चीज लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हुई, वह केसरी रंग की वो घड़ी है जिसकी बदौलत भाई सोशल मीडिया ट्रेंड में आ गए हैं.
बता दें कि इस खास घडी में भगवान राम और अयोध्या स्थित राम मंदिर को दर्शाया गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को भगवान राम की घड़ी तोहफे में मिली है और इसे उनकी मां और बहन ने उन्हें गिफ्ट किया है. माना जा रहा है कि यह घड़ी सलमान का ईदी गिफ्ट भी हो सकती है.
See you in theatres this Eid! pic.twitter.com/XlC2xFkIQ0
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 27, 2025
शायद आपको जानकार हैरत हो कि जैकेब एंड को कंपनी द्वारा निर्मित इस लिमिटेड एडिशन घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये है. इस घड़ी में भगवान राम के साथ-साथ हनुमान और राम मंदिर को भी दर्शाया गया है.
इस घड़ी का नाम एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2 है, जो दिखने में काफी कैजुअल और स्पोर्टी है.
इस घड़ी को लेकर इंडस्ट्री में क्या क्रेज है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सलमान से पहले इस घड़ी को अभिषेक बच्चन पहन चुके हैं.
बहरहाल जिक्र सलमान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का हुआ है तो बताते चलें कि फिल्म को ए आर मुरुगदास द्वारा निर्देशित किया गया है जोकि एक मास एक्शन फिल्म है. साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी फिल्म में साउथ एक्टर सत्यराज और प्रतीक बब्बर विलेन की भूमिक में दिखेंगे.
फिल्म में एक्टर रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी महत्वपूर्ण रोल में हैं. खैर, सलमान की ईद पर रिलीज हो रही सिकंदर पर भगवन राम कृपा करते हैं या नहीं इसका फैसला तो वक़्त करेगा.
लेकिन जो वर्तमान है, उसमें इस घड़ी को लगाकर सलमान ने बता दिया है कि इंडस्ट्री में अगर कोई सच्चा सेक्युलर है तो वो सिर्फ और सिर्फ सलमान खान हैं.
- Log in to post comments

Sikandar को 'श्रीराम' का सहारा, रिलीज से पहले सलमान ने पहनी ईदी में मिली घड़ी, अयोध्या से है कनेक्शन