Salman Khan Security Breach: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है. एक अनजान शख्स ने मुंबई में सलमान खान की शूटिंग के सेट पर जबरन घुसकर सभी को धमकाने की कोशिश की. उस शख्स को रोकने की कोशिश की गई तो उसने सलमान खान की जान के दुश्मन बने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर सभी को धमाकाय. हालांकि पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल दबोच लिया और उससे शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है. 

बुधवार देर रात हुई है घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की एक फिल्म की शूटिंग मुंबई के जोन-5 में दादर इलाके में चल रही है. बुधवार देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति जबरदस्ती फिल्म की शूटिंग के सेट पर घुस आया. यह घटना उस समय हुई, जब थोड़ी ही देर बाद वहां सलमान खान शूटिंग करने वाले थे. जब उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई तो उसने सभी को धमकाना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

घटना के समय सलमान नहीं थे सेट पर
अपनी फिल्म के शूटिंग सेट पर इस घटना के दौरान सलमान खान खुद मौजूद नहीं थे. इसके बावजूद संदिग्ध शख्स द्वारा रोकने वाले लोगों को लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकी देने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शख्स सलमान खान के लिए ही शूटिंग सेट पर आया था. बता दें कि सलमान खान को बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर अप्रैल में लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने फायरिंग भी की थी. इसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा टाइट कर दी गई है. 

सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की कराई है बिश्नोई ने हत्या
सलमान खान के करीबी और एनसीपी विधायक बाबा सिद्दीकी की पिछले दिनों मुंबई में हत्या हो गई थी. सिद्दीकी के ऊपर कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम से भी करीबी रिश्ते होने के आरोप लगते रहे थे. सिद्दीकी की हत्या मुंबई में उनके ऑफिस के बाहर ही गोलियां बरसाकर कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. लॉरेंस राजस्थान के बिश्नोई समुदाय से जुड़ा हुआ है. बिश्नोई समुदाय के साथ 1998 में जोधपुर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान द्वारा कथित तौर पर दो काले हिरणों का शिकार करने के कारण कानूनी लड़ाई चल रही है. लॉरेंस बिश्नोई ने समुदाय की तरफ से सलमान से काले हिरणों की हत्याओं का बदला लेने की कसम खाई है. फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की एक जेल में बंद है.

सलमान को मिली हुई है वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा
सलमान खान को सरकार की तरफ से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इस सुरक्षा में एक घेरा और बढ़ा दिया गया है. हालांकि लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कई अन्य लोग भी सलमान खान को धमकाकर पैसा वसूलने की कोशिश में जुटे हुए हैं. ऐसी ही कोशिश करने वाले जमशेदपुर के एक सब्जी विक्रेता को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसने सलमान को जान से मारने की धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
salman khan security breach man enter in salman khan shooting set and threatens on gangster lawrence bishnoi name in mumbai police arrested accused read mumbai news
Short Title
सलमान खान की सिक्योरिटी में चूक, शूटिंग में घुसकर दी गई लॉरेंस बिश्नोई की धमकी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan
Date updated
Date published
Home Title

सलमान खान की सिक्योरिटी में चूक, शूटिंग में घुसकर दी गई लॉरेंस बिश्नोई की धमकी

Word Count
573
Author Type
Author