डीएनए हिंदी: Russia की वजह से Ukraine में बिगड़ते हालातों पर हर कोई चिंता में है. इस बीच सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने यूक्रेन को सपोर्ट करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट की है. इस पोस्ट में एक रूसी व्यक्ति एक बोर्ड पकड़े नजर आ रहा है. इस बोर्ड पर लिखा है, मैं रूसी हूं और इसके लिए मैं माफी चाहता हूं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूलिया ने लिखा, एक खराब इंसान और पुतिन जैसे तानाशाह, युद्ध अपराधी रूस का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. रूसी लोगों को दोष न दें.
जावेद अख्तर और ऋचा चड्ढा का पोस्ट
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया- 'अगर रूसी- यूक्रेनी संघर्ष निष्पक्षता और न्याय की भावना पैदा करता है. उनमें कमजोरों की रक्षा करने की मानवीय इच्छा है तो सभी पश्चिमी शक्तियां सऊदी कालीन बम विस्फोटों और यमन जैसे छोटे देश पर अत्याचारों के प्रति पूरी तरह से उदासीन क्यों हैं'. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा- 'सैनिकों की हर विलय/वापसी, किसी देश को अंधेरे युग/नए डेटा गोपनीयता नियमों में वापस धकेलती है. अब जो कुछ भी होगा वो आनेवाले लोकतंत्र और राष्ट्रीय हित में होगा। (यदि लोग इसके लिए नहीं लड़ते हैं) स्वतंत्रता फिर से महिमामंडित होगी.
The war will end.The leaders will
shake hands.The old woman will
keep waiting for her martyred son.
That girl will wait for her beloved
husband.And those children will wait
for their heroic father.I don't know
who sold our homeland.But I saw
who paid the price.
~Mahmoud Darwish
शिल्पा राव ने लिखी कविता
वहीं, शिल्पा राव ने इस युद्ध पर लेटेस्ट ट्वीट में Mahmoud Darwish की एक कविता शेयर की है जो कुछ इस तरह है- 'युद्ध का अंत होगा. नेता हाथ मिलाएंगे. बूढ़ी महिला अपने शहीद बेटे का इंतजार करती रहेगी. वो लड़की अपने प्रिय पति का इंतजार करेगी और वो बच्चे अपने बहादुर पिता का इंतजार करेंगे. मुझे नहीं पता किसने हमारी मातृभूमि को बेचा लेकिन मैंने देखा है कि इसकी कीमत किसने चुकाई है'.
ये भी पढ़ें:
1- Russia Ukraine War के बीच जोखिम उठाकर शूट कर रहे ये अभिनेता, फिल्म में दिखेगी हमले की पूरी सच्चाई
2- सलमान खान से अनिल कपूर तक, Russia- Ukrain में हुई है इन सेलेब्स की अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग
- Log in to post comments
Russia Ukraine War: Salman Khan की 'गर्लफ्रेंड' यूलिया वंतूर ने पुतिन को बताया War Criminal