डीएनए हिंदी: Salman Khan और Katrina Kaif की मच अवेटेड फिल्म Tiger-3 की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है. इस बीच सेट से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर हर कोई घबरा रहा है. दरअसल इन तस्वीरों में सलमान खान और कटरीना कैफ घायल नजर आ रहे हैं.
सलमान-कटरीना को लगी चोट ?
Tiger 3 के सेट से जो तस्वीरें लीक हुई हैं उनमें कटरीना कैफ और सलमान खान पर चोट के निशान दिख रहे हैं. दोनों के चेहरे चोटिल दिख रहे हैं और Salman Khan के चेहरे से खून टपकता हुआ दिख रहा है.
स्टंट की तस्वीरें हुईं लीक
ये तस्वीरें 'टाइगर 3' के सेट की है जहां पर कटरीना और सलमान स्टंट करते नजर आए. इन तस्वीरों में कटरीना कॉम्बैट वेस्ट और जींस पहने दिख रही हैं और सलमान खान टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आए. इन दोनों को ऐसे देखकर लग रहा है कि इस फिल्म में भी दर्शकों को एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा.
On set pic of #Tiger3
— SRK Universe (@Srkians_77) February 17, 2022
Salman Khan Look 🔥
Biggest war Film loading...#SalmanKhan
pic.twitter.com/BYsyJrjxr7
दिल्ली में फिल्म का लास्ट आउटडोर शेड्यूल पूरा होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइगर 3' फिल्म का लास्ट आउटडोर शेड्यूल दिल्ली में पूरा किया जाएगा. जिसमें करीब 10 से 12 दिनों तक फिल्म की शूटिंग होगी. खबरों की मानें तो 'टाइगर 3' को तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया सहित कई देशों में शूट किया गया है.
ये भी पढ़ें:
1- Anupama में अब होगी पाखी के बॉयफ्रेंड की एंट्री, खुलेगी पोल
2- Nutan ने अपनी शादी बचाने के लिए संजीव कुमार को मारा था थप्पड़!
- Log in to post comments
Tiger-3 के सेट पर घायल हुए सलमान खान और कटरीना कैफ ?