डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) अब भले ही बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं लेकिन वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं, हाल ही में सोमी ने अपने सोशल अकाउंट पर शॉकिंग पोस्ट करते हुए कुछ ऐसा कह डाला है जिसे पढ़कर सभी हैरान रह गए. अपने इस पोस्ट में सोमी ने महिलाओं का शोषण करने वाले किसी शख्स को एक्सपोज करने की बात कही है. हिंट देते हुए उन्होंने बताया है कि इस शख्स ने कई महिलाओं को शिकार बनाया है. इस पोस्ट में सोमी ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का नाम भी लिया है और उनकी तरीफ की है.
वायरल हुआ पोस्ट
सोमी और सलमान ने 90 के दौर में एक-दूसरे को डेट किया था लेकिन कुछ समय बाद दोनों की राहें अलग हो गई थीं. वहीं, इसके बाद कई इंटरव्यूज में भी सोमी, सलमान संग अपने रिश्ते पर बात करती दिखाई दी हैं. वहीं, हाल ही में उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा- 'बॉलीवुड के हार्वी विन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा, जिन महिलाओं को तुमने गाली दी है, वो एक दिन सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी, जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया'. इस पोस्ट के साथ उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है वो सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' की मालूम होती है. यहां देखें वायरल हो रहा ये पोस्ट-
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा शो पर John Abraham का बड़ा बयान, बताया क्यों नहीं पसंद आइटम नंबर
ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan नहीं भूले आगरा जेल के कैदियों के किया वादा, इतिहास में पहली बार किया ऐसा कारनामा
कौन है हार्वी विन्सटीन?
सोमी ने अपने पोस्ट में जिस तरह से ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लिया है उसके बाद फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं ये पोस्ट उन्होंने सलमान खान के लिए तो नहीं किया है. हार्वी विन्सटीन हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर हैं. हार्वी पर कई महिलाओं और एक्ट्रेसेस ने रेप करने, मारपीट करने, यौन शोषण करने और धमकाने के आरोप लगाए थे. उन्हें उनके बुरे कामों को लेकर कोर्ट ने 23 साल कैद की सजा सुनाई थी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
किसे एक्सपोज करने की बात कर रही हैं सलमान खान की एक्स- गर्लफ्रेंड Somy Ali? शॉकिंग पोस्ट में लिया ऐश्वर्या का नाम