डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का नाम कई विवादों से जुड़ चुका है. हाल ही में एक बार फिर से सलमान एक विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उनके साथ बॉडीगार्ड शेरा (Bodyguard Shera) को भी कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. दरअसल, चार साल पहले दर्ज कराई गई एक शिकायत के मामले में मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड को समन किया है. समन के मुताबिक सलमान खान को 5 अप्रैल 2022 को कोर्ट में पेश होना है.

क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एक पत्रकार ने चार साल पहले शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि सलमान और शेरा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी भी दी. शिकायत में कहा गया है कि साल 2019 में पत्रकार अपने कैमरामैन के साथ कहीं जा रहे थे और रास्ते में ही उन्हें साइकिल चलाते हुए सलमान खान नजर आए. एक्टर के दोनों बॉडीगार्ड से अनुमति लेने के बाद अशोक उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. जैसे ही सलमान खान को इस बात की भनक लगी तो वह इस बात का विरोध करने लगे. इसके बाद सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उन पर हाथ भी उठाया.

 

 

ये भी पढ़ें- Runway 34 Teaser: सलमान खान ने अजय देवगन से की थी खास रिक्वेस्ट, ईद से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें- Salman Khan ने अपनी शादी की खबरों पर लगाई मुहर? VIDEO देखकर चकराए फैंस

मारपीट और धमकी

अशोक ने अपनी शिकायत में यह बात भी साफ की है कि खुद सलमान खान ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका फोन छीनने के बाद धमकी भी दी. वहीं, अभी तक इस मामले में सलमान खान और शेरा की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सलमान खान फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. इसके अलावा सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' पर भी जल्द काम शुरू करने वाले हैं.
 

Url Title
salman khan and bodyguard shera summoned by court in four year old journalist assault case
Short Title
Salman Khan और बॉडीगार्ड शेरा की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने भेजा समन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan, Shera
Caption

सलमान खान और शेरा

Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan और बॉडीगार्ड शेरा की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने भेजा समन, मारपीट और धमकाने का आरोप