डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का नाम कई विवादों से जुड़ चुका है. हाल ही में एक बार फिर से सलमान एक विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उनके साथ बॉडीगार्ड शेरा (Bodyguard Shera) को भी कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. दरअसल, चार साल पहले दर्ज कराई गई एक शिकायत के मामले में मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड को समन किया है. समन के मुताबिक सलमान खान को 5 अप्रैल 2022 को कोर्ट में पेश होना है.
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एक पत्रकार ने चार साल पहले शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि सलमान और शेरा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी भी दी. शिकायत में कहा गया है कि साल 2019 में पत्रकार अपने कैमरामैन के साथ कहीं जा रहे थे और रास्ते में ही उन्हें साइकिल चलाते हुए सलमान खान नजर आए. एक्टर के दोनों बॉडीगार्ड से अनुमति लेने के बाद अशोक उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. जैसे ही सलमान खान को इस बात की भनक लगी तो वह इस बात का विरोध करने लगे. इसके बाद सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उन पर हाथ भी उठाया.
Mumbai | Andheri Magistrate Court summons Salman Khan to appear on April 5 in a 2019 case filed by a journalist Ashok Pandey for allegedly misbehaving with him. Court has summoned the actor for offences under IPC sections 504 and 506
— ANI (@ANI) March 22, 2022
ये भी पढ़ें- Runway 34 Teaser: सलमान खान ने अजय देवगन से की थी खास रिक्वेस्ट, ईद से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने अपनी शादी की खबरों पर लगाई मुहर? VIDEO देखकर चकराए फैंस
मारपीट और धमकी
अशोक ने अपनी शिकायत में यह बात भी साफ की है कि खुद सलमान खान ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका फोन छीनने के बाद धमकी भी दी. वहीं, अभी तक इस मामले में सलमान खान और शेरा की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सलमान खान फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. इसके अलावा सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' पर भी जल्द काम शुरू करने वाले हैं.
- Log in to post comments
Salman Khan और बॉडीगार्ड शेरा की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने भेजा समन, मारपीट और धमकाने का आरोप