डीएनए हिंदी: साल 2021 में एक खबर सामने आई थी कि देश के मशहूर डिजाइनर ने अपना जेंडर चेंज करा लिया है. यह नाम दोबारा चर्चा में तब आया जब मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू ने फिनाले उनका डिजाइन किया हुआ गाउन पहना. यह नाम कोई और नहीं बल्कि Saisha Shinde है जो कि इन दिनों Lock Upp में नजर आ रही हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि 10 साल की उम्र में परिवार एक के सदस्य ने उनके साथ गलत हरकत की थी. 

बता दें कि सायशा शिंदे एक ट्रांसवुमन हैं. उन्होंने जनवरी 2021 में सेक्स चेंज करवाया था. उन्होंने खुद इस बात का सोशल मीडिया पर ऐलान किया था. सायशा शिंदे ने रियलिटी शो लॉकअप में बताया कि जब वह 10 साल की थीं तो एक फैमिली मेंबर ने उन्हें मोलेस्ट किया था. उन्होंने कहा, वो मेरे से कुछ साल ही बड़े थे. कुछ साल बाद समझने के बाद मैंने समझा कि वो मोलेस्टेशन ही था. हालांकि इस वाकये को सुनाने के बाद सायशा ने उस व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया. जब कंगना ने पूछा कि वह शख्स कौन था तो सायशा ने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने बताया कि वह खुलासा इसलिए नहीं करना चाहती क्योंकि बात उनके परिवार की है.

स्वप्निल शिंदे से बनीं सायशा

सायशा का असली नाम स्वप्निल शिंदे था. सेक्स चेंज करने के बाद उन्होंने लिखा था, 'NIFT में मेरे शुरुआती दिन थे. उम्र के 20वें पड़ाव पर मुझे अपनी सच्चाई स्वीकार करने का साहस मिला. मैं सचमुच खुश हूं. मैंने शुरुआत के कुछ साल खुद को गे मानते हुए बिताए. मैं पुरुषों के प्रति आकर्षित थी लेकिन आज से 6 साल पहले मुझे खुद के बारे में पता चला कि मैं गे नहीं ट्रांसवुमन हूं. मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं की मैं गे नहीं हूं मैं एक ट्रांसवुमन हूं.'

ये भी पढें:

1- अनुराग कश्यप पर मी टू का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस Rupa Dutta पॉकेटमारी के आरोप में अरेस्ट

2- Alia bhatt से कहीं ज्यादा खूबसूरत थीं असली Gangubai, देखें तस्वीरें

Url Title
Saisha Shinde revealed that she was molested by a family member at the age of ten
Short Title
Saisha Shinde ने बयां किया दर्द, बचपन में परिवार वाले ने किया था मोलेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saisha Shinde
Caption

Saisha Shinde

Date updated
Date published
Home Title

Saisha Shinde ने Lock Up में बयां किया दर्द, 10 साल की उम्र में परिवार के सदस्य ने किया था मोलेस्ट