डीएनए हिंदी: दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट Met Gala 2022 शुरू हो गया है. इस साल मेट गाला अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) शहर में हो रहा है जिसकी थीम 'इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन' रखी गई है. इस इवेंट में सेलेब एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनते हैं. 2 मई यानी मेट गाला के पहले दिन रेड कार्पेट पर काई सेलेब्स ने अपना जलवा बिखेरा. सबसे मजेदार मूमेंट तो तब रहा जब इवेंट के होस्ट और एक्टर रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynold) ने अपनी पत्नी ब्लेक लिवली (Blake Lively) को अनोखे अंदाज में देखा.
Ryan Reynolds’s reaction when he saw Blake Lively’s dress #MetGala2022 #MetGala #BlakeLively pic.twitter.com/jeaA2fRiMo
— Mdevah ★ 𓃤 𓅇 𓅋 𓆘𓂀 (@KingMdevah) May 2, 2022
मेट गला में ब्लेक लिवली ने एक कस्टम मेड वर्साचे गाउन पहना था. ये गाउन विंटेज स्टाइल का था जो बेहद ही खूबसूरत लग रहा था. रयान और ब्लेक शुरू में साथ चले पर सीढ़ियों पर चढ़ते समय रयान आगे चले गए. फिर तीन लोगों ने मिलकर ब्लेक की ड्रेस को संभाला पर पलत झपकते ही ब्लेक की ड्रेस का लुक ही बदल गया.
ब्लेक की ड्रेस चेंज पर न केवल उनके फैंस बल्कि रयान भी हैरान रह गए थे. रयान के शॉकिंग रिस्पांस का वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. ब्लेक को देखने के बाद रयान का मुंह खुला रह गया.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) की मेट गाला एंट्री की भी हो रही है. उन्होंने अपनी मां माए मस्क (Maye Musk) के साथ स्टाइलिश एंट्री मारी. मां- बेटे की ये जोड़ी सबसे अलग नजर आ रही थी.
ये भी पढ़ें: Met Gala 2022: अपनी मां के साथ Elon Musk ने मारी स्टाइलिश एंट्री, मिस ना करें ये Photos
2 साल बाद सजा रेड कार्पेट
बता दें कि कोरोना के चलते साल 2020 में मेट गाला नहीं हुआ था. 2021 में कड़ी पाबंदियों के बीच और डेट को पोस्टपोन किए जाने के बाद सितंबर में छोटा सा इवेंट आयोजित किया गया था. पर इस साल यानी 2022 में इस इवेंट का आयोजन इसके परंपरागत अंदाज में हो है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments