डीएनए हिंदी: बिग बॉस 14 विनर और जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं. यही कारण है कि उन्हें बिग बॉस पर 'बॉस लेडी' का टाइटल मिला था. रुबीना सोशल मीडिया पर तो खूब एक्टिव रहती ही हैं लेकिन इसके साथ ही वो ट्रोल्स को जवाब देने के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, हाल ही में रुबीना एक बार फिर से कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में ऐसे फैन (Fan) की जमकर क्लास लगा डाली है जिसने फोटो (Photo) एडिट के जरिए उनका चेहरा बिगाड़ दिया है.
शेयर की फोटो
रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है जिसे उनके किसी फैन ने एडिट किया है. ये एक कोलाज है जिसमें एक तरफ पुराने दिनों वाली रुबीना नजर आ रही हैं और एक तरफ रुबीना की रीसेंट तस्वीर है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है पुरानी तस्वीर रुबीना के डेब्यू के दौरान की है जब उस दौरान वो मिस शिमला बनी थीं. वहीं, इस फोटो में रुबीना काफी अलग दिख रही हैं लेकिन वो तब भी इतनी अलग नहीं दिखती थीं. एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि किसी ने उनकी तस्वीर को बुरी तरह एडिट कर दिया है और उनके चेहरे को खराब करके दर्शाया है. यहां देखें रुबीना की इंस्टा स्टोरी-
ये भी पढ़ें- VIDEO: Urfi Javed को सता रही 'परसों की चिंता', बोलीं- घर में आटा कैसे आएगा?
रुबीना ने लगाई क्लास
इस फोटो को शेयर करते हुए रुबानी ने इसके ऊपर लिखा है कि- 'मैं उस जीनियस से मैं मिलना चाहती हूं जिसने लेफ्ट वाली पिक्चर को एडिट किया है. साथ ही उससे ये भी पूछना चाहूंगी कि अपनी लाइफ में वो कितनी बार पिट चुका है'. उनके इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि वो फोटो एडिट करने वाले शख्स से बुरी तरह नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उसे शानदार अंदाज में जवाब भी दे दिया है.
- Log in to post comments