डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का रियलिटी शो 'शार्क टैंक' इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस शो में अपना बिजनेस करने की इच्छा रखने वाले लोग आइडिया लेकर आते हैं और बिजनेस टाइकून का पैनल उनके आइडिया में इन्वेस्ट करता है. इस शो को रणविजय सिंघा होस्ट करते हैं और अंदर जाने और बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट से बात करते हैं लेकिन एक शख्स की मदद करना उनको भारी पड़ गया.

'रोडीज' फेम Rannvijay Singha ने Shark Tank India में उन्‍होंने एक 26 साल के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को एमबीए कोर्स में एडमिशन ऑफर किया. इसके बाद से ही उन्‍हें सोशल मीडिया पर बुरा-भला कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रणविजय ने जिस लड़के को कोर्स ऑफर किया वह न सिर्फ IIT -PhD ग्रेजुएट है, बल्‍क‍ि उसने स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है. 

यूजर्स कह रहे हैं कि जो लड़का इतने महंगे इंस्टिट्यूट में पढ़ा है, उसे इस तरह की स्‍कॉलरश‍िप ऑफर करने का कोई मतलब नहीं बनता है. कुछ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि जिसने IIT से Phd की है, दुनिया के सबसे पुराने यूनिवर्सिटी से पढ़ा है, वह अब MBA कोर्स से क्‍या ही नया सीख लेगा. वायरल वीडियो में एक शख्‍स की आवाज आ रही है, जो अपने मॉनिटर पर शार्क टैंक इंडिया का क्‍ल‍िप दिखाने से पहले कहता है, 'यार, ये लड़का, ये लड़के ने आईआईटी से पीएचडी की है, इलेक्‍ट्र‍िकल इंजीनियर है और सिर्फ 26 साल का है और अब आगे सुनो...' वीडियो में आगे शो का क्‍ल‍िप चालाया जाता है, जिसमें रणविजय उस लड़के से कहते हैं कि उन्‍हें अपग्रैड एक एक्‍सक्‍लूसिव कोर्स ऑफर कर रहा है, एक एमबीए कोर्स, जिसे वह अपनी सुविधा के अनुसार 18 महीने, 24 महीने में पूरा कर सकते हैं.

रोडीज से तोड़ा नाता

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रणविजय को ट्रोल किया जा रहा है. दूसरी तरफ 'रोडीज' (Roadies) से उनके अलग होने से फैंस काफी दुखी हैं. रणविजय शो की शुरुआत से ही इससे जुड़े हुए हैं. वह पहले रोडीज भी बने थे, जिसके बाद वह शो के मेकर्स के साथ जुड़ गए. वह रघुराम के साथ शो के होस्‍ट और जज दोनों थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब 'रोडीज' में रणविजय की जगह सोनू सूद को जगह मिली है.

ये भी पढ़ें:

1- Sushmita Sen के साथ घूम रहे थे रोहमन शॉल, कैमरा देखते ही छिपा लिया मुंह

2- हार्ट सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Sunil Grover

Url Title
Ranvijay singha trolled for offering MBA course to an IIT PHD boy
Short Title
IIT से Phd करने वाले युवक को MBA कोर्स ऑफर कर ट्रोल हुए Ranvijay Singha
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranvijay singha
Caption

Ranvijay singha

Date updated
Date published
Home Title

IIT से Phd करने वाले युवक को MBA कोर्स ऑफर कर ट्रोल हुए Ranvijay Singha